महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि सरकार होने के बावजूद जिस तरह शिवसेना ने हनुमान चालीसा का अपमान किया उसके बाद उनके साथ ये सब होना लाजिमी था।
कंगना के इस वीडियो के अलावा उद्धव सरकार के साथ उनका दो साल पुराना विवाद सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। साथ ही उनके घर पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद ‘सामना’ में प्रकाशित ‘उखाड़ दिया’ हेडलाइन भी ट्रेंड कर रही है।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो का कैप्शन दिया, “जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उसके बाद सृजन होता है और कमल खिलता है।”
अपनी वीडियो में अभिनेत्री कहती हैं, ” हर-हर महादेव। जय हिंद। जय महाराष्ट्र। 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से ‘सिंघासन छोड़ो कि जनता आती है’ और सिंघासन गिर गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है सच्चे चरित्र की।”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरी बात… हनुमान जी को शिव का 12वाँ अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव, जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘उखाड़ दिया’
याद दिला दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर सवाल उठाने शुरू किए थे और धीरे-धीरे उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को भी घेरा था। इसके बाद बीएमसी ने उनके ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था और कंगना ने दुखी मन मे वीडियो जारी कर उद्धव सरकार के लिए कहा था- “आज मेरा घर टूटा है जल्द ही तेरा घमंड टूटेगा।” बीएमसी कार्रवाई के बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना में बड़ा-बड़ा ‘उखाड़ दिया’ छपा था।
#UkhadDiya
— Ravi Verma (@verma7050) June 30, 2022
Man of the match " Sanjay Raut" 😂 #UkhadDiya pic.twitter.com/mcDY1m0umH
इसीलिए, अब जब महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार गिर चुकी है तो कंगना के समर्थक ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं। इस हैशटैग के अंदर वह उन घटनाओं को बता रहे हैं कि जब उद्धव सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई गई और उस सुनवाई को अनसुना कर दिया गया। लोग इस हैशटैग में ठाकरे के साथ संजय राउत का मजाक उड़ा रहे हैं और एकनाथ शिंदे की तस्वीर शेयर करके लिख रहे हैं कि पहली बार हिंदुत्व के लिए भारत में किसी राज्य की सरकार बदली है।
Big Breaking: best CM of #Maharashtra "#UddhavThackarey Resigns" 😹
— BJYM 217 (@bjymm217) June 29, 2022
Most Happy Persons right now😌👇 #ukhaddiya #ghamand pic.twitter.com/dHXb8t3oKH
Sign of things to come in future 🔥
— राजेश "हिंदुस्थानी" (@rjs32826722) June 30, 2022
Naughty #SanjayRaut , #UddhavThackarey , Pawar & #AIMIM ko #UkhadDiya : #DevendraFadnavis #JaiShivaji pic.twitter.com/BgmMMfqbOR