Wednesday, May 1, 2024
Homeसोशल ट्रेंडविराट कोहली के लिए सहवाग ने कहा- छमिया नाच रही है, भड़के फैंस बोले-...

विराट कोहली के लिए सहवाग ने कहा- छमिया नाच रही है, भड़के फैंस बोले- मैनरलेस, घमंडी, जबान को लगाम दो…

"अच्छा खिलाड़ी होना अलग बात। जरूरी नहीं वो अच्छा कमेंटेटर हो। जबान पर कुछ कंट्रोल करो, यह भी देखो तुम किसके खिलाफ बोल रहे हो।"

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी अलग अंदाज की कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया में भी आए दिन उनकी वन लाइनर चर्चा में रहती है। लेकिन, रविवार (3 जुलाई 2022) को भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री के दौरान यह उन्हें भारी पड़ गया। सहवाग ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ‘छमिया’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया में उनकी किरकिरी हो रही है। उन्हें कमेंट्री से हटाने की माँग की जा रही है।

दरअसल, मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान सैम बिलिंग्स का जब विकेट गिरा तो विराट कोहली खुशी में नाचने लगे। विराट दोनों हाथ ऊपर उठा कर अपने ही स्टाइल में विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आए। इसी दौरान कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए कहा- देखो छमिया नाच रही है।

इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सहवाग की जमकर क्लास लगाई है। लोगों ने सहवाग की आलोचना करते हुए कहा कि यह किस तरह की कमेंट्री है। सहवाग को अपनी भाषा पर ध्यान देनी चाहिए। 

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “सहवाग की कमेंट्री औसत दर्जे से भी खराब है। उन्हें नहीं पता कि क्या और कैसे अपनी बात कहनी चाहिए। एक मैनरलेस घमंडी शख्स।”

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वीरू को कमेंट्री टीम में रखते ही क्यों है। स्टार वालों ने अच्छा निकाला है इसको।”

तनु नाम के यूजर ने लिखा, “ढंग का कमेंटेटर नहीं रख पा रहे ये लोग। हिंदी कमेंट्री का स्तर गिरता जा रहा है।”

परितोषा झा ने लिखा, “सहवाग भाई जरा जबान को लगाम दो। आपसे तो नहीं हो पाया नाच। जो मैच को फुल एंजॉय कर रहा है उसके बारे में ऐसा बोलने का आपको हक नहीं है। इससे आपका स्टैंडर्ड पता चलता है कि आप कितना घटिया सोचते हो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा कि यही वजह है कि लोगों ने हिंदी कमेंट्री सुननी बंद कर दी है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “अच्छा खिलाड़ी होना अलग बात। जरूरी नहीं वो अच्छा कमेंटेटर हो। जबान पर कुछ कंट्रोल करो, यह भी देखो तुम किसके खिलाफ बोल रहे हो।”

एक यूजर ने लिखा, वीरेंद्र सहवाग, आप बैट्समैन अच्छे थे मगर आपकी सोच और जुबान घटिया छमिया जैसी है। BCCI कृपया किसी अच्छे लोगों को कमेंट्री में रखें।

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की मजबूत स्थिति

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद इंग्लैंड को 284 रनों पर ऑलआउट किया। इस तरह पहली पारी में भारतीय टीम को 132 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 125 रन बनाए। ऐसे में कुल बढ़त 257 रनों की हो चुकी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -