Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयअन्य'कान खोलकर सुन लो, मैं सुसाइड नहीं करूँगी': तनुश्री दत्ता ने बताया 'मरते-मरते बची',...

‘कान खोलकर सुन लो, मैं सुसाइड नहीं करूँगी’: तनुश्री दत्ता ने बताया ‘मरते-मरते बची’, बॉलीवुड माफिया-महाराष्ट्र के पुराने पॉलिटिकल सर्किल पर बरसी

तनुश्री दत्ता ने कहा, "मुझे परेशान करने वाले ये कान खोलकर सुन लें, मैं आत्महत्या नहीं करने जा रही हूँ और न ही मैं कहीं और जा रहीं हूँ, मैं यहाँ रहूँगी और अपने करियर को पहले से कहीं अधिक ऊँचाइयों तक लेकर जाऊँगी।"

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि उन्हें बीते कुछ दिनों से टारगेट किया जा रहा है। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा है कि न केवल उनके खाने पीने में बीते दिनो छेड़छाड़ हुई बल्कि घर से बाहर निकलने पर उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,

“मुझे बहुत बुरी तरह से परेशान किया जा रहा है और निशाना बनाया जा रहा है। पहले मेरा बॉलीवुड करियर एक साल से ठीक नहीं चल रहा था। फिर मेरी काम वाली के जरिए मेरे खाने-पीने में गड़बड़ी करके मुझे स्टेरॉयड देने की कोशिश की गई। इससे मुझे कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य दिक्कतें हुईं, इसके बाद जब मैं मई में उज्जैन गई थी तो मेरे कार के ब्रेक के साथ दो बार छेड़छाड़ की गई, जिसके कारण मैं दो बार दुर्घटना का शिकार हुई, लेकिन मरते-मरते बच गई और करीब 40 दिनों के बाद मुंबई लौटी हूँ। अब मेरे फ्लैट के बाहर मेरे घर में अजीबोगरीब घिनौना सामान मिला है।”

उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन लोगों को संदेश दिया जो उन्हें सताना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे परेशान करने वाले ये कान खोलकर सुन लें, मैं आत्महत्या नहीं करने जा रही हूँ और न ही मैं कहीं और जा रहीं हूँ, मैं यहाँ रहूँगी और अपने करियर को पहले से कहीं अधिक ऊँचाइयों तक लेकर जाऊँगी।”

उन्होंने खुद के साथ हो रही घटनाओं को लेकर बॉलीवुड माफियाओं पर निशाना साधा। वह बोलीं, “बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट (जो अभी भी यहाँ प्रभाव में है) और नापाक राष्ट्रविरोधी आपराधिक तत्व आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जिन #metoo अपराधियों और एनजीओ का मैंने खुलासा किया है, वे इस सब के पीछे हैं वरना मुझे इस तरह क्यों कोई निशाना बनाएगा या तंग करेगा?”

उन्होंने पूछा कि आखिर ये कौन सी जगह है जहाँ अन्याय के विरुद्ध खड़े होने पर लड़के-लड़कियाँ मारे जाएँ। उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, “मैं चाहती हूँ कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे और केंद्र सरकार पूररा कंट्रोल लेले। यहाँ चीजें हाथ से निकल रही हैं। मैं लगातार इन चीजों से गुजर रही हैं। अगर आज मेरे साथ कुछ गलत हुआ तो कल आपके साथ भी हो सकता है।”

उन्होंने अपने पोस्ट में ‘साधना’ के जरिए खुद को भीतर से अधिक मजबूत बनाकर अपने बिजनेस और काम में आगे बढ़ने की बात की। साथ ही मदद माँगते हुए ये भी कहा कि उस शहर में कोई कानून-व्यवस्था नहीं रह गई हैं जो कभी सिंगल महिलाओं और कलाकारों के लिए सुरक्षित होता था।

बता दें कि तनुश्री दत्ता साल 2005 में इमरान हाशमी के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म से चर्चा में आई थीं। फिर उन्होंने भागमभाग, ढोल, गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद वह बॉलीवुड से गायब हो गईं। 2018 में जब मीटू अभियान चला तो उस समय तनुश्री ने भी एक इंटरव्यू में आरोप लगाया कि उनका हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर यौन शोषण हुआ था, उन्हें मानसिक रूप से तंग किया गया था। तनु के इस आरोप के बाद बॉलीवुड को दो हिस्सों में बँटा देखा गया था। एक वो जो तनुश्री के पक्ष में आए थे और दूसरे वे जिन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य आदि को समर्थन दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -