अमेरिका में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। घटना टेक्सास के डेल्लास शहर के प्लानो की है। डिनर के लिए एक होटल में आईं चार भारतीय-अमेरिकी महिलाएँ आपस में भारतीय लहजे (Accent) में बात कर रही थीं। यह देख एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला ने उन पर नस्लीय टिप्पणियाँ और मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित मैक्सिकन-अमेरिकन महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला की पहचान एस्मेराल्डा अप्टन (Esmeralda Upton) के रूप में हुई है।
#BREAKING | American woman who assaulted 4 Indian American women and hurled racial abuses at them arrested by Texas Police
— Republic (@republic) August 26, 2022
Tune in here – https://t.co/0eImh6q2ST pic.twitter.com/kgVL8XZoFA
घटना बुधवार (24 अगस्त 2022) की है। वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेक्सिकन-अमेरिकन महिला भारतीय मूल की महिलाओं को गालियाँ दे रही है और उन्हें भारत वापस जाने के लिए कह रही है। आरोपित महिला ने एक भारतीय महिला को थप्पड़ भी मारा। इसके अलावा उसने ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ के नारे भी लगाए।
This woman was last seen in Dallas, TX being a racist POS and losing her shit by assaulting a group of Indian women.
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) August 25, 2022
🎥 reddit: Funwiwu2https://t.co/WvH21zUkba pic.twitter.com/k664MfUAXh
आरोपित महिला बहस के दौरान चिल्लाते हुए कहती है, “मैं मैक्सिकन-अमेरिकन हूँ। मैं यहाँ पर पैदा हुई हूँ, लेकिन जहाँ भी जाती हूँ, हर तरफ तुम भारतीय नजर आते हो। अगर भारत में जिंदगी अच्छी है तो तुम लोग यहाँ क्यों आ जाते हो। तुम्हें बेहतर जिंदगी चाहिए थी, तो तुम यहाँ आ गए।” इसके बाद ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ कहकर महिलाओं को गाली देती है और फिर मारपीट करने लगती है। वह गोली मारने की भी धमकी देती है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, “यह घटना डेल्लास की है, जब मेरी माँ और उनकी 3 दोस्त डिनर के लिए गए थे।” यूजर ने बताया कि वे पार्किंग की तरफ लौट रहे थे कि तभी वहाँ एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला आ गई। वह चारों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें गाली देने लगी। भारतीय महिला उससे इस तरह बात न करने की अपील करती रहीं। लेकिन वह चिल्लाती रही। इसके बाद भारतीय महिलाओं ने उसकी बदतमीजी बढ़ती देख वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। यह देख आरोपित महिला और भड़क गई और उसने भारतीय महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
UPDATE: Esmeralda Upton of Plano, TX was arrested a few hours ago for assault and making terroristic threats. pic.twitter.com/1262mT25qT
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) August 25, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद टेक्सास के प्लानो शहर की पुलिस ने आरोपित महिला एस्मेराल्डा ऑप्टन को गुरुवार (25 अगस्त 2022) दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ नस्लीय हमला और आतंकी हमले की धमकी देने की धाराएँ लगाई गईं। इसके अलावा एस्मेराल्डा पर 10 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस ने मामले में बयान भी जारी किया है।
This is so scary. She actually had a gun and wanted to shoot because these Indian American women had accents while speaking English.
— Reema Rasool (@reemarasool) August 25, 2022
Disgusting. This awful woman needs to be prosecuted for a hate crime. pic.twitter.com/SNewEXRt3z
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस मसले पर एशियन मूल की अमेरिकी नेता रीमा रसूल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “यह डरा देने वाला अनुभव था। महिला के पास गन भी थी और वह उससे भारतीय मूल की महिलाओं को शूट करना चाहती थी। उस महिला को उनके अंग्रेजी बोलने के लहजे (Accents) से दिक्कत थी। आरोपित महिला के खिलाफ इस घिनौने अपराध के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”
Second racist anti-Indian attack this week.
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) August 25, 2022
See the similar seething hatred that we saw in the Taco Bell assault in CA & this one in TX.
From “cow-piss drinker” to “curry ass bit—“ to “why are you here”, we see racist & #Hinduphobic invectives deployed.
Very disturbing trend https://t.co/bUcy5TFXsx
गौरतलब है कि ये इस तरह की इस सप्ताह में दूसरी घटना है। इससे पहले कैलिफोर्निया में एक भारतीय पर गौमूत्र और गाय के गोबर को लेकर टिप्पणी की गई थी। टाको बेल फास्ट फूड आउटलेट में कृष्णा नाम के युवक के साथ यह घटना घटी थी।