पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने कहा है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम “अच्छी है, लेकिन एक चैंपियन टीम नहीं है।” उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ रविवार को एशिया कप फाइनल में दबाव को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
दरअसल, बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को नसीम शाह की जरूरत थी, क्योंकि 20वें ओवर की शुरुआत में लगातार दो छक्के लगे। जीत के लिए 130 रनों का पीछा करते हुए शादाब खान ने एक विकेट लेने के साथ टीम में 36 रन का योगदान दिया था।
यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक तरह से सचेत करने वाला है। शादाब खान ने पाकिस्तान की टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी बहुत काम करना बाकी है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक अच्छी टीम को दबाव की स्थिति में इस तरह से पतन का सामना नहीं करना चाहिए, खासकर मैंने बकवास शॉट खेला। मैं अच्छी तरह से तैयार था और मुझे मैच खत्म करना चाहिए था।”
उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत में कहा था, हम एक अच्छी टीम हैं लेकिन चैंपियन टीम नहीं हैं और यही बनना हमारा लक्ष्य है। उम्मीद है कि हम इस पर काम करेंगे और कोशिश करेंगे कि हम अपनी गलतियों को ना दोहराएँ।”
शादाब का कहना है कि पाकिस्तानी प्रबंधन ने गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया है, क्योंकि किसी को नहीं पता कि खेल में आगे क्या स्थिति आएगी। उन्होंने कहा, “हमारे गेंदबाजों में भी बल्ले से मैच खत्म करने की क्षमता है।”
बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में मात दे दिया था। इस जीत के पीछे शादाब खान रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान यह मैच जीतने में सफल रहा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की टीम को 130 रनों का लक्ष्य दिया था। इसे पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शादाब खान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला।