Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'सिखों की पगड़ी की तुलना हिजाब से नहीं की जा सकती': सुप्रीम कोर्ट ने...

‘सिखों की पगड़ी की तुलना हिजाब से नहीं की जा सकती’: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सिख भारतीय संस्कृति में रच-बस गए हैं, 100 साल से पहले से है उन्हें अनुमति

याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील निज़ाम पाशा ने तर्क दिया कि मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब के मामले में भी ऐसा ही है। उन्होंने कहा, "सिखों के लिए 5K की तरह ही इस्लाम के भी 5 स्तंभ हैं।" निजाम पाशा ने हज, नमाज-रोज़ा, ज़कात, तौहीद और हिजाब को इस्लाम के पाँच बुनियादी स्तंभ बताया।

कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (8 सितंबर 2022) को कहा कि हिजाब की तुलना और सिख की पगड़ी एवं कृपाण से नहीं की जा सकती। कोर्ट ने कहा कि सिखों को संविधान में अनुमति दी गई है।

जस्टिस हेमंत गुप्ता की अगुवाई वाली सर्वोच्च न्यायालय की बेंच ने कहा कि इस्लाम से सिख की और हिजाब से सिख धर्म की प्रथाओं की तुलना करना बहुत उचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सिख धर्म के ‘फाइव के’ – केश, कड़ा, कच्छा, कृपाण और कंघा का जिक्र किया।

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए कहा कि यह सिखों द्वारा कृपाण ले जाने की अनुमति देता है। इसलिए इन प्रथाओं की तुलना न करें, क्योंकि उन्हें 100 साल से भी पहले ही मान्यता दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उसे मान्यता दी है।

जस्टिस गुप्ता ने कहा, “पगड़ी आवश्यकता है। इस अदालत की पाँच न्यायाधीशों की पीठ ने कहा था कि सिखों के लिए पगड़ी पहनना और कृपाण रखना आवश्यक है। इसलिए हम कह रहे हैं कि सिख के साथ तुलना उचित नहीं हो सकती है। सिखों के 5K को अनिवार्य माना गया है।”

इस पर याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील निज़ाम पाशा ने तर्क दिया कि मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब के मामले में भी ऐसा ही है। उन्होंने कहा, “सिखों के लिए 5K की तरह ही इस्लाम के भी 5 स्तंभ हैं।” निजाम पाशा ने हज, नमाज-रोज़ा, ज़कात, तौहीद और हिजाब को इस्लाम के पाँच बुनियादी स्तंभ बताया।

इस पर जस्टिस गुप्ता ने कहा, “कृपया सिख धर्म से तुलना न करें। यह पूरी तरह से भारतीय संस्कृति में रच-बस चुका है।” उन्होंने कहा कि 500 सालों से सिखों की ये पहचान भारतीय संस्कृति में समाहित हो चुकी है। इस पर पाशा ने कहा, “इसी तरह इस्लाम भी 1400 साल से है और हिजाब भी है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -