Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाज'सरकार सत्ता में आई तो तुझे सबक सिखाएँगे': गुजरात में AAP के कार्यकर्ताओं ने...

‘सरकार सत्ता में आई तो तुझे सबक सिखाएँगे’: गुजरात में AAP के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के ट्रस्टी को धमकाया, पोस्टर नहीं चिपकाने दिया तो गार्ड को भी पीटा

मंदिर के ट्रस्टी दीपाराम प्रजापति ने बताया कि 4 सितंबर को कुछ लोग मंदिर की दीवार पर पोस्टर लगा रहे थे। ऐसे में उन्हें सुरक्षा गार्ड ने रोका तो उसके साथ मारपीट हुई और उन्होंने रोका तो उन्हें कार्यालय आकर धमकी दी गई।

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपना प्रचार करने में जुटी हुई है। इसी बीच खबर आई है कि प्रचार के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक मंदिर के ट्रस्टी को धमकाया और सुरक्षाकर्मी से मारपीट की। ट्रस्टी और मंदिर के गार्ड ने उन्हें दीवार पर पोस्टर चिपकाने से मना किया था। अब इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज हुई है।

शिकायतकर्ता का नाम दीपाराम प्रजापति (उम्र 69 वर्ष) है। वह अहमदाबाद के मेमनगर की चंद्रलोक सोसायटी सुभाष चौक के पास रहते हैं। उन्होंने बुधवार (14 सितंबर 2022) को आम आदमी पार्टी के तीन अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि मंदिर के सामने वाली दीवार पर पार्टी पोस्टर चिपकाने से मना करने पर उन्हें AAP कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया गया।

मंदिर के ट्रस्टी दीपाराम प्रजापति ने बताया कि 1992 से वह सोला में रामपीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। 4 सितंबर को उन्होंने मंदिर के अंदर बैठे हुए कुछ लोगों को पूजा करने वाले स्थान के सामने एक दीवार पर ‘आप’ के पोस्टर चिपकाते हुए देखा। मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें आगाह किया कि वे मंदिर के सामने पोस्टर न लगाएँ।

ट्रस्टी के मुताबिक ‘आप’ के गुंडों ने सुरक्षाकर्मी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान स्वयं प्रजापति ने भी कार्यकर्ताओं को पोस्टर न लगाने को बोला। जिसके बाद वे लोग चले गए। लेकिन शाम में करीब 5.30 बजे वह दोबारा दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ मंदिर कार्यालय आए। उन लोगों ने खुद को ‘आप’ का सदस्य बताया और धमकी देना शुरू किया।

प्रजापति के मुताबिक, पोस्टर चिपकाने की अनुमति नहीं देने के कारण उन्हें धमकाया गया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वे मुझे सबक सिखाएँगे।” सोला पुलिस ने इस केस को आपराधिक अतिचार, धमकी, अभद्र भाषा और उकसाने की धाराओं में दर्ज किया है और आरोपितों की पहचान के लिए जाँच भी शुरू कर दी गई है।

भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी हमला

गौरतलब है कि मंगलवार (13 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना गुजरात के अहमदाबाद शहर के गोमतीपुर उपनगर की थी। इस घटना में पवन तोमर नामक एक व्यक्ति की जान भी चली गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -