एक महिला ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित ‘द कोड क्लब’ के बाउंसरों ने क्लब में प्रवेश को लेकर उसके साथ बदसलूकी की है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 18 सितंबर, 2022 (रविवार) की बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने आरोप लगाया कि ‘द कोड क्लब’ में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसके कपड़े फाड़े गए। साथ ही महिला ने दो बाउंसरों पर शारीरिक शोषण करने व उसके दोस्त को पीटने का भी आरोप लगाया है।
हालाँकि, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गया है। इस फुटेज में महिला हंगामा करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाउंसरों पर भड़कते हुए फर्नीचर को तोड़ रही है। उसकी चाल से भी ऐसा लग रहा है कि घटना के समय वह नशे में थी। क्लब के मालिक ने भी ऐसे ही दावा किया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद महिला ने कोई बयान नहीं दिया है।
ALLEGED MOLESTATION POST ARGUMENT
— Mirror Now (@MirrorNow) September 25, 2022
#Delhi | Police has registered on the basis of a complaint from a woman that she was misbehaved with, her clothes torn off and she was also touched inappropriately by two bouncers of a private club in the city. pic.twitter.com/o2fyqgtUUe
वहीं, क्लब के मालिक ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला द्वारा किए गए सभी दावों को खारिज कर दिया है। यही नहीं, क्लब के मालिक ने दिल्ली पुलिस पर ‘जबरन वसूली’ के पैसे न देने के कारण गलत तरीके से फँसाने का आरोप लगाया है।
क्लब के मालिक ने यह भी कहा, “हम पुलिस अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके जाँच करने के लिए रिक्वेस्ट करते रहे। चूँकि हमारा क्लब पूरी तरह से कैमरों से ढका हुआ है, इसलिए पूरी घटना रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद भी पुलिस ने उनके कर्मचारियों को 22 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा और उनकी बेल्ट-डंडों जूतों से पिटाई की है।”
क्लब के मालिक ने यह भी आरोप लगाया है कि 23-24 सितंबर को, पुलिस उनके क्लब में आई थी, जहाँ रंगदारी देने से मना करने पर पुलिस ने 2,53,000 रुपए के उपकरणों को जब्त किया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा, “दक्षिण एक्सटेंशन के ‘दा कोड’ क्लब में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और कपड़े फाड़ने की घटना के बारे में केएम पुर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शिकायतकर्ता महिला से मिली।”
डीसीपी के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुँची तो उन्होंने देखा कि महिला कपड़े खराब हो चुके हैं। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके कपड़े दो बाउंसरों और क्लब के मैनेजर ने फाड़ दिए हैं। डीसीपी ने कहा, “उसने आगे खुलासा किया कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था, और शारीरिक रूप से मारा गया था। महिला और बाउंसरों के बीच हुई बहस के बाद बाउंसर ने उसे गलत तरीके से छुआ था।”