शुक्रवार (30 सितंबर 2022) सिनेमा फैन्स के लिए बेहद मजेदार होने वाला है। शुक्रवार को जहाँ एक ओर 500 करोड़ के बजट वाली मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) का पहला भाग रिलीज हो रहा है। वहीं, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) भी दर्शकों के मनोरंजन को तैयार है। इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शनिवार (24 सितंबर) से शुरू हो चुकी है। जिसमें अब तक सामने आए आँकड़ों में ‘पोन्नियिन सेल्वन-I’ ने ‘विक्रम वेधा’ को पछाड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan advance booking) के तमिलनाडु में करीब 2.5 लाख टिकट बिक चुके हैं। इन टिकट्स से फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। पोन्नियिन सेल्वन की एडवांस बुकिंग की यह स्थिति तब है जब केवल 225 सिनेमाघरों के लिए एडवांस बुकिंग ओपन की गई है।
ऐसे में, यदि और अधिक थिएटर्स में एडवांस बुकिंग शुरू की जाएगी तो पोन्नियिन सेल्वन की कमाई के आँकड़े और भी अधिक होंगे। कहा जा रहा है कि जैसे ही ‘पोन्नियिन सेल्वन-I’ की एडवांस बुकिंग के लिए सभी थिएटर्स को ओपन किया जाएगा फिल्म 15 करोड़ के आस पास की एडवांस बुकिंग या इससे अधिक भी कमाई कर सकती है।
बता दें, पोन्नियिन सेल्वन को दो पार्ट में बनाया गया है। इस फिल्म के पहले पार्ट के OTT राइट्स पहले ही अमेज़न प्राइम को भारी कीमत पर बेचे जा चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन पर इस फिल्म को 125 करोड़ रुपए में बेचा गया है। बड़े बजट वाली इस फिल्म के लिए यह एक अच्छी कीमत है।
यही नहीं, इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलते ही धमाल मचा रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शनिवार (24 सितंबर) को ट्वीट कर बताया था कि फिल्म ने सिर्फ अमेरिका में ही $400,000 (₹3.25 करोड़ से अधिक) की कमाई है। साथ ही सिंगापुर में भी एडवांस बुकिंग बेहतरीन दिखाई दे रही है।
In Overseas, #PS1 is selling more tix in adv booking than any of the current Tamil releases..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 24, 2022
$400K crossed in USA 🇺🇸
Very strong adv booking in Singapore 🇸🇬
वहीं, ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha advance booking) की बात करें तो मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत तक के थिएटर्स में स्क्रीन हासिल करने के बाद भी फिल्म की एडवांस बुकिंग अपेक्षाकृत काफी कम रही है। विक्रम वेधा के अब तक मात्र 17 हजार टिकट ही बिके हैं। ऐसे में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 45 लाख के आसपास बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि साउथ इंडिया में ‘पोन्नियिन सेल्वन-I’ को तूफानी रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहाँ एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही फ़िल्म के शो हाउसफुल हो गए। टिकट बुक होने की स्पीड को देखते हुए थिएटर्स मालिकों ने सुबह 4 बजे तक के शो ओपन कर दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये शो भी हाउसफुल हो गए हैं।