Thursday, May 2, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षादीपावली पर PFI ने रची थी देश भर में बम ब्लास्ट की साजिश: आसपास...

दीपावली पर PFI ने रची थी देश भर में बम ब्लास्ट की साजिश: आसपास के सामान से IED बनाने की दे रहा था ट्रेनिंग, मंदिर और हिन्दू बहुल इलाके थे निशाना

मोहम्मद फैजान, मोहम्मद रेहान और मोहम्मद सूफियान की गिरफ्तारी के बाद इनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और उर्दू में लिखी एक किताब मिली। इस किताब को नीली थैली में छिपाकर आरोपितों ने रखा था। इसमें इनके षडयंत्रों की पूरी जानकारी है।

चरमपंथी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी संगठनों पर देश भर में कार्रवाई कर 350 से अधिक उसके सदस्यों के गिरफ्तार करने के बाद इसकी हिंसक गतिविधियों की परतें खुलने लगी हैं। PFI न सिर्फ हिंदूवादी नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था, बल्कि देश भर के कई राज्यों में बम ब्लास्ट करने की भी योजना बना रहा था।

यूपी की राजधानी लखनऊ से पकड़े गए PFI के सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि ये अपने लोगों को इस तरह से ट्रेनिंग दे रहा था कि ब्लास्ट के लिए कहीं से गोला-बारूद लाने की जरूरत ना पड़े। आरोप‍ितों के पास से म‍िली सामग्रि‍यों की जाँच-पड़ताल से इस संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

लखनऊ के बख्शी तालाब (BKT) से पकड़े गए तीन आरोपितों के पास से जो किताब मिली है, उसमें लिखा है कि आसपास मौजूद सामग्री से कैसे IED बनाई जा सकती है। पुल‍िस को आशंका है क‍ि ये दशहरा और दीपावली में विस्फोट की तैयारी में थे और इनके निशाने पर धार्मिक स्थल और हिंदू आबादी वाले इलाके थे।

मोहम्मद फैजान, मोहम्मद रेहान और मोहम्मद सूफियान की गिरफ्तारी के बाद इनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और उर्दू में लिखी एक किताब मिली। इस किताब को नीली थैली में छिपाकर आरोपितों ने रखा था। इसमें इनके षडयंत्रों की पूरी जानकारी है।

इनके पास से मिले किताब के पहले पन्ने से पता चलता है कि ये साल 2047 तक भारत को मुस्लिम मुल्क बनाने की साजिश के तहत काम कर रहे थे। इसके अलावा, दूसरे पेज पर आसपास आसानी से उपलब्ध सामग्री से IED बम बनाने की विधि के बारे में बताया गया है। चौथे और पाँचवें पृष्ठ पर विस्फोटक के स्रोतों की जानकारी दी गई है।

वहीं, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) और खुफिया एजेंसी (IB) की रिपोर्ट के आधार पर केरल के पाँच RSS नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा गृह मंत्रालय ने दी है। केरल से 22 सितंबर को गिरफ्तार PFI के सदस्य मोहम्मद बशीर के घर पर रेड के दौरान उसके यहाँ से संघ के नेताओं की लिस्ट मिली थी। इसमें पाँच नेताओं को जान से मारने की बात कही गई थी।

संघ के इन नेताओं की सुरक्षा में अब अर्धसैनिकों बलों के 8 जवान तैनात रहेंगे। इनमें VIP को सुरक्षा देने वाले आर्म्ड स्टैटेक गार्ड के 5 जवान भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा, तीन शिफ्ट में तीन PSO की तैनात होकर उनकी सुरक्षा करेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -