Wednesday, November 27, 2024
Homeदेश-समाजगाजियाबाद में फिर एक पालतू पिट्बुल कुत्ते ने 11 साल की छात्रा को काटा,...

गाजियाबाद में फिर एक पालतू पिट्बुल कुत्ते ने 11 साल की छात्रा को काटा, दोनों पैरों पर 21 जख्म: डॉग के मालिक ने शिकायत को नजरअंदाज किया

इसी तरह मुंबई के पनवेल स्थित इंडियाबुल्‍स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी के बाद लिफ्ट से बाहर आ रहा था। जैसे ही उसने बाहर आने की कोशिश की वहाँ मौजूद एक पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके प्राइवेट पार्ट पर गहरा घाव हो गया।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad, Uttar Pradesh) में एक बार फिर एक कुत्ते ने हमला कर एक बच्ची को जख्मी कर दिया। इस हमले में बच्ची के दोनों पैरों में 21 जख्म आए हैं। बता दें कि देश में कुत्तों के हमलों की खबरें लगातार आ रही हैं।

मामला गाजियाबाद के वैशाली का है। यहाँ एक सोसायटी में रहने वाले शख्स ने पिट्बुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा है। इस कुत्ते ने सातवीं में पढ़ने वाली 11 साल की छात्रा पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहाँ मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्ते को वहाँ से भगाया और बच्ची की जान बची।

वैशाली स्थित रामप्रस्थ ग्रीन्स सोसायटी में रहने वाली बच्ची पार्क में खेलने गई थी। उसी दौरान खुला घूम रहा एक पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। जिस पर कुत्ता खुला घूम रहा था, उस वक्त उसके गले में चेन था। कुत्ते के साथ उसका मालिक नहीं था।

बच्ची के दोनों पैरों में 21 जख्म आए हैं। जानकारी मिलने के बाद परिजन आए और उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल लेकर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस पिटबुल ने हमला किया है, उसका नगर निगम में पंजीकरण नहीं कराया गया है। वह पहले भी हमला कर चुका है।

लोगों का कहना है कि जब वे कुत्ते के मालिक के पास शिकायत लेकर पहुँचे तो उसने अनसुना कर दिया। इस पर लोग भड़क गए। इसके बाद मामले में FIR दर्ज कराई गई है। हालाँकि, FIR में किसी का नाम नहीं है। उसमें अज्ञात लिखा गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 3 सितंबर 2022 को पालतू कुत्तों के हमले के दो मामले सामने आए। पहला मामला पार्क का था, जहाँ घुमाने के लिए लाई लड़की के हाथ से छूटकर पालतू कुत्ते ने वहाँ खेल रहे बच्चे को काट लिया था। कुत्ते के इस हमले में 10 साल का मासूम बच्चा घायल हो गया था। उसके शरीर पर 150 टाँके लगे थे।

दूसरा मामला गाजियाबाद की एक सोसाइटी का है। सोसायटी की लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। इस घटना के सीसीटीवी में फुटेज सामने आया था कि कुत्ते के काटने के बाद पीड़ित बच्चा काफी देर तक लिफ्ट में ही रोता रहा, लेकिन कुत्ते की मालकिन चुपचाप खड़ी देखती रही थी।

इससे पहले जुलाई में भी ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आयी थी। लखनऊ में एक जिम ट्रेनर के पालतू पिटबुल कुत्ते ने उसकी माँ को नोच कर मार डाला था। यह घटना पूरे देश में कुत्तों के पालने को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई थी। लेकिन, इसके बाद भी कुत्तों के हमले वाली घटनाएँ आए दिन सामने आती रहती हैं।

इसी तरह मुंबई के पनवेल स्थित इंडियाबुल्‍स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी के बाद लिफ्ट से बाहर आ रहा था। जैसे ही उसने बाहर आने की कोशिश की वहाँ मौजूद एक पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके प्राइवेट पार्ट पर गहरा घाव हो गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आप चुनाव जीते तो EVM सही, आप हारे तो हुई छेड़छाड़’: सुप्रीम कोर्ट ने सिस्टम बदलने से किया इनकार, अब बैलेट पेपर के लिए...

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने याचिका को सुनवाई के योग्य ही नहीं पाया।
- विज्ञापन -