Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजचर्च में 70 लोग, जिनमें 50 हिन्दू समाज के... फतेहपुर में चल रहा था...

चर्च में 70 लोग, जिनमें 50 हिन्दू समाज के… फतेहपुर में चल रहा था ईसाई धर्मांतरण का खेल, यूपी पुलिस ने पादरी सहित 10 को किया गिरफ्तार

इस बारे में जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने कबूल किया था कि चर्च के भीतर 70 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें 50 से ज्यादा हिंदू समाज के लोग थे।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामूहिक धर्मांतरण के एक पुराने मामले में पादरी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, इसी साल 14 अप्रैल को यहाँ के हरिहरगंज में स्थित चर्च में धर्मांतरण की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने 55 लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालाँकि, तब सबूतों के अभाव में सभी को छोड़ना पड़ा था। लेकिन, अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फतेहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरगंज मोहल्ले के चूना वाली गली स्थित चर्च भीतर देर शाम प्रार्थना सभा चल रही थी। उसी दौरान मोहल्ले के लोगों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुँच गए थे। इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि गरीब हिंदू परिवारों को रुपयों का लालच देकर उनका मतांतरण करने की साजिश रची जा रही है।

इस बारे में जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने कबूल किया था कि चर्च के भीतर 70 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें 50 से ज्यादा हिंदू समाज के लोग थे। इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई और उनसे आग्रह किया गया कि चर्च के भीतर जितने लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे, उनकी आईडी चेक की जाए और उन्हें बाहर निकाला जाए। माँग की गई थी कि यदि मतांतरण का आरोप सही हो तो मुकदमा दर्ज किया जाए।

इस मामले में, एसडीएम से लेकर सीओ ने समझाइश देकर मामले को शांत कराने की कोशिश की थी। हालाँकि, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पादरी और अन्य आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बाद में, पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ नामजद व 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं पर एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

हालाँकि, जब इन आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपितों को रिहा कर दिया था। लेकिन, पुलिस सबूत जुटाने और आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी। इसके बाद अब पुलिस ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड पादरी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार, इस मामले के सभी आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, ताज़ा खबर की बात करें तो फतेहपुर जिले के ही ललौली थाना अंतर्गत चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से 6 और ललौली थाना क्षेत्र से 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ट्रक भर के पत्थर और हमलावरों का लश्कर; मुस्लिम भीड़ ने उन्ही वाहनों को फूँका जिस पर लिखा था पुलिस, SDM और DSP भी...

संभल में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ कहाँ से आई? इतने पत्थर एक साथ कैसे बरसे कि उससे सड़क पट गई, ट्रैक्टरों में पत्थरों को लादकर ले जाना पड़ा?

महाराष्ट्र में वोट जिहाद की थी तैयारी, पर RSS ने हिंदुओं को बँटने नहीं दिया: जमीन पर अतुल लिमये ने सबको रखा ‘एक’, नतीजों...

महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की प्रचंड जीत में RSS की रणनीति और जमीनी स्तर पर काम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके सूत्रधार अतुल लिमये रहे हैं।
- विज्ञापन -