गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 5 दिसंबर को 14 जिले की 93 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। यहाँ 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा 285 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। इन सबकी किस्मत का फैसला 2.5 करोड़ के करीब मतदाता करने वाले हैं। इनमें 1.29 करोड़ पुरुष हैं और 1.22 करोड़ महिलाएँ हैं।
Final phase of voting for 93 seats in Gujarat begins #ITVideo #GujaratAssemblyPolls | @PoojaShali pic.twitter.com/EcwAg7NxVO
— IndiaToday (@IndiaToday) December 5, 2022
वोटर्स को सुविधा रहे इसके लिए 14, 975 बूथ बनाए गए हैं। वहीं ये मतदान प्रक्रिया अच्छे से संपन्न हो सके इसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को दूसरे चरण के चुनावों के लिए तैनात किया गया है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालेंगे। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे उपचुनावों में लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने जनता को जानकारी दी है कि वो खुद भी अहमदाबाद से लगभग 9 बजे अपना वोट डालेंगे।
Urging all those who are voting in Phase 2 of the Gujarat elections, particularly the young voters and women voters to vote in large numbers. I will be casting my vote in Ahmedabad at around 9 AM.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग
इससे पहले 182 विधानसभा सीट वाले गुजरात में प्रथम चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को 63.31 फीसद वोटिंग हुई थी। तब, 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें 788 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। वहीं मतदान केंद्रों की बात करें तो पहले चरण के लिए 25, 434 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
गुजरात विधानसभा चुनाव
उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में दो चरणों में वोटिंग हुईं। पहले चरण के वोट 1 दिसंबर 2022 को पड़े और दूसरे चरण की वोटिंग आज अहमदाबाद, वडोदरा, गाँधी नगर और अन्य जिले में फैले 93 विधानसभा क्षेत्रों में हो रही है। 5 बजे वोटिंग संपन्न होने के बाद 8 दिसंबर को वोटों की गिनती शुरू होगी और 10 दिसंबर तक चुनाव पूरे हो जाएँगे।
चुनाव की तारीखों का ऐलान करते समय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी थी कि गुजरात में इस बार 4.9 करोड़ वोटर्स अपना वोट देंगे। इसमें 4.6 लाख नए वोटर होंगे। 51782 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। वहीं दिव्यांगों के लिए 182 और महिलाओं के लिए 1274 स्पेशन पोलिंग स्टेशन होंगे।