दिल्ली के द्वारिका में एक नाबालिग लड़की पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। दो बाइकसवारों ने राह चलती एक लड़की पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। इलाज के लिए उसे सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों की अभी पहचान नहीं हुई है। मामले का महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है।
मामला द्वारिका के मोहन गार्डन एरिया का है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुधवार (14 दिसंबर 2022) को सुबह 9 बजे पीसीआर को कॉल मिला कि 12वीं में पढ़ने वाली 17 साल की एक स्कूली छात्रा पर एसिड जैसा कुछ पदार्थ फेंका गया है। घटना सुबह 7:30 बजे की है। जिस समय घटना हुई उस समय लड़की अपनी 13 साल की छोटी बहन के साथ थी।
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोग दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों आरोपितों ने अपने मुँह बाँध रखे थे। इसलिए उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालाँकि, पीड़िता ने अपने जानने वाले दो लोगों पर संदेह जताया है।
द्वारका के डीसीपी का कहना है कि लड़की के संदेह के आधार पर एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति स्टेबल है। DCP के अनुसार, लड़की को 8 प्रतिशत जल गई है।
Today info was received at Dwarka's Mohan Garden PS that a 17-year-old girl has been attacked with an acid-like substance by 2 bike-borne boys. She is under treatment & stated to be stable. She has received 8% burn injuries. One boy detained and is being questioned: DCP Dwarka pic.twitter.com/xKsSw2kFAP
— ANI (@ANI) December 14, 2022
लड़की के पिता का कहना है, “हमारी छोटी बेटी दौड़ कर घर आई और कहा कि उसकी बहन पर तेजाब फेंका गया है। दोनों लड़कों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, उनकी पहचान नहीं हो पाई है। तेजाब उसकी दोनों आँखों में घुस गया गया है।” पुलिस ने आरोपितों की पहचान और उसे पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है।
"Our younger daughter came running to the house and said that acid has been thrown at her sister. Both the boys had covered their faces, they are yet to be identified. It (acid) has entered both her eyes," says the father of the victim girl pic.twitter.com/oGodsNq5Fv
— ANI (@ANI) December 14, 2022
उधर, इस घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है। आयोग की एक टीम मामले की जाँच करने और पीड़िता को हर संभव मदद पहुँचाने के लिए अस्पताल जाएगी और उससे मुलाकात करेगी। उधर, दिल्ली महिला आोयग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाया है।