तुनिशा शर्मा की खुदकुशी मामले में उनकी माँ ने आज अपना बयान दर्ज कराया। उनके साथ-साथ तुनिशा की मौसी और मामा का भी बयान दर्ज किया गया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिशा के परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान तुनिशा की माँ ने उन्हें बताया कि कैसे उनकी बेटी उर्दू बोलने लगी थी और अपने परिवार से दूर हो रही थी।
केंद्रीय मंत्री ने तुनिशा के परिवार वालों को निष्पक्ष जाँच और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। केंद्रीय मंत्री ने तुनिशा की माँ से बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री से बात करते हुए तुनिशा की माँ ने शीजान को सख्त सज़ा दिलाने की माँग की। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी इकलौती बेटी को भी खो दिया।” तुनिशा की माँ ने आरोप लगाया कि शीजान ने महीनों तक उनकी बेटी का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, “मैंने शीजान से बात कर के उसके दूसरे रिलेशनशिप के बारे में पूछा था। लेकिन उसने मुझसे सॉरी कहते हुए मदद न करने की बात कही। मैं उस लड़के को कभी माफ नहीं करूँगी।” तुनिशा की माँ ने कहा कि शीजान ने तुनिशा को अपने परिवार से दूर कर दिया था। यहाँ तक कि तुनिशा अपनी माँ से भी दूर होती जा रही थी। वह शीजान और अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर भी कुछ नहीं कहती थी।
तुनिशा की माँ से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि यदि शीजान दूसरी रिलेशनशिप में था तो उसे तुनिशा को सच बता देना चाहिए था। उसे तुनिशा को चीट नहीं करना चाहिए था।
Mumbai | We met Tunisha’s mother, she asked for stringent punishment for accused Sheezan Khan. I assured it’ll be done. I’ll meet Dy CM. He (Sheezan) betrayed her & should be given strict punishment, he should be hanged: Union minister Ramdas Athawale pic.twitter.com/TL1khX2hEf
— ANI (@ANI) December 29, 2022
केंद्रीय मंत्री ने तुनिशा की माँ के हवाले से कहा कि शीजान की फैमली तुनिशा और उसके परिवार को ब्लैकमेल भी करती थी। उन्होंने बताया कि तुनिशा को उर्दू की तालीम दी जा रही थी। यहाँ तक कि तुनिशा उर्दू में ही बात भी करने लगी थी। आपको बता दें कि तुनिशा के अंकल पवन शर्मा भी मामले में लव जिहाद का शक जता चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि शीजान से दोस्ती के बाद तुनिशा हिजाब पहनने लगी थी।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने यह भी कहा कि तुनिशा आत्महत्या मामले को लेकर वे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे और दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाने व परिवार के लिए मदद की माँग करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी भी पारिवार की मदद करेगी।” उन्होंने कहा कि शीजान ने तुनिशा के साथ विश्वासघात किया और ऐसे में उसे फाँसी दी जानी चाहिए।
बता दें कि तुनिशा ने 24 दिसंबर, 2022 को अपने टीवी शो “अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल” के सेट पर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार किया था। मृत एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के घरवालों ने शीजान को धोखेबाज बताया है। तुनिशा के घरवालों का कहना है कि शीजान के कई लड़कियों के साथ संबंध थे।