गुजरात के राजकोट में शनिवार (7 दिसंबर, 2022) को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 45 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की तरफ से चौथे नंबर पर उतर कर सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 7 चौको और 9 छक्कों की मदद से 112 रनों की धुआँधार पारी खेली। ये उनका तीसरा अंतरराष्ट्रीय शतक है।
𝓢𝓮𝓷𝓼𝓪𝓽𝓲𝓸𝓷𝓪𝓵 𝓢𝓾𝓻𝔂𝓪 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
3⃣rd T20I ton for @surya_14kumar & what an outstanding knock this has been 🧨 🧨#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/kM1CEmqw3A
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की स्थिति ठीक नहीं थी और ईशान किशन मात्र 1 रन बना कर चलते बने। राहुल त्रिपाठी 16 गेंदों में 35 रन का तेज़ कैमियो खेल कर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया और 111 रनों की साझेदारी की। अंत में कप्तान हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा सस्ते में चलते बने, लेकिन अक्षर पटेल ने 9 गेंदों मर नाबाद 21 रन बना कर सूर्यकुमार यादव का बखूबी साथ दिया।
सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद पारी खेली। करुणारत्ने और मधुशंका, श्रीलंका के दोनों ही गेंदबाजों को 4 ओवर में 50 से अधिक रन पड़े। सूर्यकुमार यादव इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 शतक जड़ चुके हैं। ये इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज़ शतक है। रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही 35 गेंदों में 100 रन पूरे किए थे। सूर्यकुमार यादव पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग न उतर कर भी T20 में 3 शतक बना चुके हैं।
श्रीलंका की शुरुआत तो तेज़ रही लेकिन 5वें, 6ठे और 7वें ओवर में एक-एक कर तीन विकेट गिर गए और टीम लड़खड़ा गई। 10वें ओवर में चौथा विकेट ढह गया। अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। अंत में श्रीलंका की हार हुई। चूँकि भारत ने 228 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था, श्रीलंका की हार की पटकथा इसके टॉप ऑर्डर के फेल होने के साथ ही लिखी जा चुकी थी, क्योंकि 12वें ओवर में आधी टीम पवेलियन में थी। सूर्यकुमार यादव ‘मैन ऑफ द मैच’ भी रहे।