गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जहाँगीरपुरी इलाके से पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के आधार पर भलस्वा डेरी से हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद भी किए गए हैं। दोनों संदिग्धों की पहचान जगजीत और नौशाद के तौर पर हुई है।
दिल्ली पुलिस की टीम ने जहाँगीरपुरी के एक फ्लैट से नौशाद और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को UAPA के तहत गिरफ्तार किया था। दोनों को शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी में उन्होंने हैंड ग्रेनेड छिपाए हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) की देर रात छापेमारी कर दोनों विस्फोटक बरामद कर लिए। वहीं, दोनों की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने उनके पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए थे।
As per sources, Jagjit Singh was in contact with Khalistani terrorist Arshdeep Dalla. Naushad was connected to the terrorist organisation Harkat ul-Ansar and was out of jail after serving a sentence in a double murder case. Both were sent to 14-day Police custody yesterday.
— ANI (@ANI) January 14, 2023
पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि जगजीत प्रतिबंधित खालिस्तानी समूहों के साथ संपर्क में था। वह विदेश में छिपे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के साथ लगातार सम्पर्क में था। वहीं, नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ है और डबल मर्डर के केस में सजा काट कर जेल से बाहर आया हुआ था।
दोनों ने पुलिस को ये भी बताया कि उन्होंने अपने हैंडलर के कहने पर एक व्यक्ति की हत्या भी है। उसका वीडियो बनाकर उन्होंने अपने हैंडलर को भी भेजा है। छापेमारी के दौरान पुलिस को भलस्वा डेरी वाली जगह से खून के छींटे भी मिले हैं। पुलिस की FSL टीम ने इसके नमूने इकट्ठा कर लिए।
हालाँकि, दोनों ने ये नहीं बताया कि जिस व्यक्ति की उन्होंने हत्या की थी, वह व्यक्ति कौन था। ये दोनों भलस्वा डेयरी के इसी घर में रेंट पर रहते थे। पुलिस को आशंका है कि ये दोनों किसी हाईप्रोफाइल किलिंग को अंजाम देने वाले थे। इसके साथ ही 26 जनवरी के आसपास एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहाँगीरपुरी इलाके में 2 संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। 12 जनवरी 2023 को छापेमार कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। जगजीत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है, जबकि नौशाद का घर दिल्ली के जहाँगीरपुरी में है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, इनके मोबाइल से आतंकी साजिश का ब्लूप्रिंट मिला है। आरोपित नौशाद हत्या के 2 मामलों में उम्रकैद की सजा काट चुका है। इसके अलावा, उसे विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में भी 10 साल की सजा भी हो चुकी है। वहीं, जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था।