ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया है। भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाते हुए टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसमें सबसे ज्यादा योगदान कप्तान बिस्माह मारूफ का था, जिन्होंने 55 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा छठे नंबर पर उतरीं आयेशा नशीम ने अच्छी पारी खेली।
उन्होंने अंत में 25 गेंदों पर 43 रनों की धुआँधार पारी खेल कर टीम को एक ठीक स्कोर तक पहुँचाया। इसके अलावा पाकिस्तान की कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल सकी। भारत की तरफ से राधा यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिले। पूजा को जहाँ 39 रन पड़े, वहीँ दीप्ति को 4 ओवरों में 30 रन पड़े।
जवाब में रन चीज करने उत्तरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिल कर 38 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन 5.3 ओवर में यास्तिका भाटिया 20 गेंदों पर 17 रन बना कर चलती बनी। उधर, शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। लेकिन, असली काम किया तीसरे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिगेज ने। उन्होंने 38 गेंदों पर 53 रनों की ठोस अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर 31 रन मारे।
.@JemiRodrigues scored a stunning 5⃣3⃣* in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia commenced their #T20WorldCup campaign with a win over Pakistan 🙌 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/OyRDtC9SWK #INDvPAK pic.twitter.com/JvwfFtMkRg
जेमिमा रोड्रिगेज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के ख़िताब से भी नवाजा गया। वो अंत तक नाबाद रहीं। बीच में हरमनप्रीत कौर ने भी 12 गेंदों पर 16 रनों की एक अच्छी कैमियो पारी खेली। पाकिस्तानी बल्लेबाज फातिमा सना की जबरदस्त पिटाई हुई, जिन्हें 4 ओवर में 42 रन पड़े लेक्रिन विकेट एक भी नहीं मिला। नशरा संधू सबसे सफल पाकिस्तानी गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट झटके। सादिया इक़बाल को एक विकेट मिला।