चेतन शर्मा का एक स्टिंग सामने आया है। वे टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय क्रिकेटर खुद को फिट रखने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इगो प्रॉब्लम की बात कही है। बताया है कि हार्दिक पांड्या भविष्य में कप्तान होंगे और रोहित शर्मा के लिए अब टी20 टीम में जगह नहीं बनती।
यह स्टिंग ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरिज चल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनके खिलाफ एक्शन ले सकता है, क्योंकि चयनकर्ता अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की मनाही होती है। पिछले महीने दोबारा चीफ सेलेक्टर बनाए गए शर्मा पर यह स्टिंग ‘जी मीडिया’ ने किया है।
स्टिंग में किए गए दावे
- भारतीय क्रिकेटर फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। उन्हें पता है कि कौन से इंजेक्शन डोपिंग में नहीं आते हैं। खिलाड़ी 80 फीसदी फिटनेस पर भी खेलने को तैयार हैं। वे इंजेक्शन लेते हैं और खेलना शुरू करते हैं।
- विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई लड़ाई नहीं है। लेकिन इगो प्रॉब्लम है। दोनों बड़े फिल्मी सितारों की तरह हैं। आप कह सकते हैं, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र।
- टीम इंडिया के खिलाड़ी सेलेक्टर के टच में रहते हैं। रोहित मुझसे फोन पर आधा-आधा घंटा बात करता है। हार्दिक पांड्या मेरे घर आते रहते हैं।
- जसप्रीत बुमराह को 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्ती टीम में शामिल गया था। उसकी चोट इतनी गंभीर है कि यदि वे ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच खेलते, तो वह कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाते।
- सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच अहंकार की लड़ाई है। गांगुली ने रोहित का पक्ष नहीं लिया। लेकिन उन्होंने विराट को कभी पसंद नहीं किया।
- T20 में शुभमन गिल जैसों को मौका देने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे मजबूत प्लेयर्स को ‘आराम’ दिया जाता है। हार्दिक पंड्या लंबे समय में कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे। रोहित शर्मा अब T20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
- मैं टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल और अन्य 15-20 खिलाड़ियों को लेकर आया हूँ।