राजस्थान के भरतपुर जिले में दलित समुदाय की एक शादी में मुस्लिम पक्ष द्वारा विवाद किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि बारात निकासी के दौरान गाँव के सरपंच द्वारा बारातियों के साथ मारपीट की गई है। इस विवाद की शुरुआत बारात में बज रहे DJ को बंद करवाने की कोशिश से शुरू हुई। झगड़े में कुल 3 लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में 1 पीड़ित की हालत गंभीर है। हमलावरों पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को पैरों से कुचलने का भी आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार (21 फरवरी 2023) रात की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कामां थाना क्षेत्र के गाँव सबलाना का है। घटना के दिन अनुसूचित जाति के मुकेश जाटव की बहन आरती की शादी थी। बारात बगल के जुरहरा थानाक्षेत्र के गाँव नौनेरा से आई थी। मुकेश का आरोप है कि बाराती DJ बजाते हुए उनके घर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उसी सबलाना गाँव के नदीम, सोहिल, मौसम, जमशेद, अफरोज, धोनी, मुस्तकीम, सलमान, सबबा, फैज़ान, मुल्ला, और मुनफेद ने बारातियों से DJ बंद करने को कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी दौरान आरोपित बारात में डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को देख कर भड़क गए और उसे नीचे फेंक कर उसे पैरों से कुचल डाला।
पिछली अप्रैल 2022 में इसी कामां तहसील में दलित जाटव परिवार की बिन्दौली पर हमला हुआ और महिलाएं-बच्चे घायल हुए !
— Sunil Khatik (@DrSunilKhatik) February 23, 2023
राजीनामा करवा मामले को रफा-दफा कर दिया गया ! pic.twitter.com/oqi3stXiwh
मुकेश का आरोप है कि इसी बहस के बीच में आरोपितों ने बारातियों पर हमला बोल दिया। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडों के अलावा फरसा जैसे धारदार हथियार भी बताए जा रहे हैं। इस बीच 2 हमलावरों ने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला भी छीन ली। बताया जा रहा है कि माला में कुल 11 हजार रुपए के नोट थे। हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए घराती मुकेश जाटव की जेब में रखे 32 हजार रुपए भी छीन लिए।
पीड़ित मुकेश का आरोप है कि शोरगुल मचने के चलते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान हमलावर भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने पीड़ित से कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मार डालने की भी धमकी दी। पीड़ितों का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने सोने के गहने भी लूट लिए। आरोप यह भी है कि इस से पहले भी गाँव के दलितों को मुस्लिमों ने प्रताड़ित किया है। इसी के साथ हमलावरों ने दुबारा गाँव में बरात चढ़ाने पर इसी तरह के अंजाम भुगतने के लिए धमकाया है।
4/1
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) February 23, 2023
थाना कामा क्षेत्र के गांव सबलाना में दलित समुदाय की बरात की चढ़ाई के दौरान गांव के लोगों द्वारा बारातियों के साथ की गई मारपीट के संबंध में sc-st व अन्य सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है
घटना में शिकायतकर्ता मुकेश जाटव को मिला कर दलित समुदाय के कुल 3 लोग घायल हुए हैं जिसमें नरेश नामक पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ IPC की धारा 143, 341, 323, 336, 379, 506 और 504 के साथ SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।