शराब घोटाला मामले में 5 दिनों तक रिमांड पर भेजे गए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मनीष सिसोदिया की तरफ से गिरफ्तारी और सीबीआई की कार्रवाई की चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सीसोदिया की याचिका को स्वीकार कर लिया है और आज (28 फरवरी, 2023) ही शाम 3.50 बजे सुनवाई होगी
रिपोर्टों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से दायर याचिका सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष रखी गई। डीवाई चन्द्रचूड़ इस याचिका पर तुरंत सुनवाई को तैयार हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में मामले पर आज ही शाम 3:50 बजे सुनवाई होगी। याचिका में शराब घोटाले के मुख्य आरोपित मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
बड़ी खबर
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) February 28, 2023
मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी के अनुरोध पर CJI DY चंद्रचूड़ जल्द सुनवाई को तैयार
मनीष सिसोदिया का मामला सुप्रीम कोर्ट आज ही 3:50 पर सुनेगी
मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है
बता दें कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (CBI) ने सोमवार (27 फरवरी, 2023) दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान जाँच एजेंसी ने CBI के स्पेशल जज एमके नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी माँगी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को IPC की धारा 120-B (आपराधिक साजिश रचने के आरोप में) तथा 477-A (धोखाधड़ी करने की कोशिश करने के आरोप में) व भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण की धारा-7 के तहत गिरफ्तार किया है।
रविवार (26 फरवरी की शाम) मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने उनसे करीब 8 घण्टे तक पूछताछ की थी। इस गिरफ्तारी को लेकर AAP बीजेपी पर हमलावर है। गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने कहा है कि सिसोदिया जवाब देने में टाल-मटोल कर रहे थे। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।