प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (2 मार्च 2023) को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मामलों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता की। वार्ता में व्यापार और आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से शामिल था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जियोर्जिया मेलोनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता हैं। ये साबित हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर हैं। इसके लिए उन्हें बधाई।” इटली के प्रधानमंत्री की प्रशंसा वाली ये बातें सुनकर दूसरे डायस पर खड़े प्रधानमंत्री मोदी हँसते रहे। दोनों नेताओं ने IT से लेकर स्पेस तक में साथ काम करने पर सहमति जताई।
Delhi | PM Narendra Modi welcomes Italian PM Giorgia Meloni to India pic.twitter.com/irpK2oNd1a
— ANI (@ANI) March 2, 2023
बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इटली की पीएम मेलोनी की पहली भारत यात्रा पर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “पिछले साल चुनावों में इटली के लोगों ने उन्हें प्रथम महिला एवं सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर चुना। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मैं देशवासियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ।”
I welcome Italian Prime Minister Giorgia Meloni on her first visit to India. In last year's elections, the people of Italy voted for her and she became the first woman and youngest PM of Italy. I congratulate her on behalf of Indians for this historic achievement: PM Modi pic.twitter.com/R9he38Kr07
— ANI (@ANI) March 2, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “आज हम भारत और इटली के बीच ‘स्टार्टअप ब्रिज’ की स्थापना की घोषणा कर रहे हैं। हम इसका स्वागत करते हैं। एक और क्षेत्र है जिसमें दोनों देश एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, वह है – रक्षा सहयोग।”
Today, we're announcing the establishment of a 'Start Up Bridge' between India and Italy. We welcome this. There is one more sector wherein both the countries are beginning a new chapter, that is – defence cooperation: PM Narendra Modi after meeting with Italian PM Giorgia Meloni pic.twitter.com/kCQ8zlx162
— ANI (@ANI) March 2, 2023
पीएम मोदी ने आतंकवाद और अलगाववाद को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इटली कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। हमने इस सहयोग को और मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की है।”
In the fight against terrorism and separatism, India and Italy are walking shoulder-to-shoulder. We have held detailed discussion to further strengthen this cooperation: PM Narendra Modi pic.twitter.com/P0y6koqges
— ANI (@ANI) March 2, 2023
पीएम मेलोनी ने कहा, “भारत के साथ हमारे रिश्ते मधुर और बेहद मजबूत हैं। हम सामरिक साझेदारी बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे। पीएम मोदी जानते हैं कि वो दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं।”
इस दौरान पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का भी जिक्र किया। इसको लेकर उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। दुनिया को साथ रखना जरूरी है।”
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार (2 मार्च 2023) को सुबह नई दिल्ली पहुँची। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी और जियोर्जिया ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की शुरुआत की।
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं। मेलोनी 8वीं रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं।