Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजतमिलनाडु में बिहार के शंभू मुखिया ने की सुसाइड, पुलिस ने हत्या की खबरों...

तमिलनाडु में बिहार के शंभू मुखिया ने की सुसाइड, पुलिस ने हत्या की खबरों को बताया झूठ: दैनिक जागरण पर कार्रवाई की बात भी कही

"शंभू मुखिया का मृत शरीर उसके घर के बाथरूम के पास पाया गया था। उसके हाथ का नस कटा हुआ था। झूठ फैलाने वाले दैनिक जागरण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।"

तमिलनाडु पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के युवक शंभू मुखिया की मौत को सुसाइड बताया है। दैनिक जागरण में उसकी हत्या की छपी खबर को झूठ बताया है। अखबार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात भी कही है। शंभू मुखिया मधुबनी जिले के जयनगर के देवधा थाना क्षेत्र के पिठवाटोल इनरवा का रहने वाला था। तिरुपुर में काम करता था और एक तमिल लड़की से शादी की थी।

तमिलनाडु पुलिस ने दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट में कहा है कि तमिलनाडु में मधुबनी के युवक की हत्या से जुड़ी झूठी खबर छापी गई है। अनुसंधान में पाया गया है कि मधुबनी का युवक शंभू मुखिया तमिलनाडु के तिरुपुर में काम करता था। उसने तमिलनाडु की ही एक लड़की से विवाह किया था।

तमिलनाडु पुलिस के अनुसार शंभू मुखिया अपनी बहन का विवाह नहीं होने के कारण दुखी रहा करता था। 5 मार्च को उसने अपने हाथ की नस काट कर अपने ही घर में ही बाथरूम के पास आत्महत्या कर ली थी। उसके मृत शरीर को सबसे पहले उसकी पत्नी शरणय्या ने ही देखा था। मछली खरीदते समय उस पर धारदार हथियार से हमला होने की बात पूरी तरह से गलत है। पुलिस ने कहा है, “शंभू मुखिया का मृत शरीर उसके घर के बाथरूम के पास पाया गया था। उसके हाथ का नस कटा हुआ था। झूठ फैलाने वाले दैनिक जागरण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।”

इससे पहले मधुबनी की पुलिस ने भी हत्या की खबर का खंडन किया था। मधुबनी पुलिस ने ट्वीट कर कहा ​था कि समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद उन्होंने तमिलनाडु के तिरुपुर पुलिस से संपर्क किया था। तिरुपुर पुलिस ने शंभू की मौत को परिवारिक कलह में आत्महत्या का मामला करार दिया है। तिरुपुर पुलिस ने कहा है कि घर में कलह के बाद शंभू ने अपने हाथ की नस काट ली जिससे उसकी मौत हो गई। मधुबनी पुलिस के अनुसार मृतक के भाई तमिलनाडु निकलने की तैयारी कर रहे हैं। वहाँ पहुँचने के बाद जो तथ्य परिजन देंगे उस पर पुलिस आगे जाँच करेगी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

शंभू मुखिया की हत्या की खबर 9 मार्च 2023 की रात दैनिक जागरण ने ऑनलाइन प्रकाशित की थी। इसमें शंभू मुखिया के भाइयों के हवाले से तिरुपुर में धारदार हथियारों से हमले का दावा किया गया था। भाइयों को यह सूचना फोन पर शंभू की पत्नी ने दी थी। 10 मार्च को लाइव हिंदुस्तान ने भी इसी तरह की जानकारी के साथ यह रिपोर्ट प्रकाशित की थी। आप दोनों जगहों पर प्रकाशित शुरुआती खबरों की हेडलाइन का स्क्रीनशॉट नीचे देख सकते हैं।

दैनिक जागरण और लाइव हिंदुस्तान पर प्रकाशित खबर की हेडलाइन का स्क्रीनशॉट

हालाँकि तमिलनाडु और बिहार पुलिस के खंडन के बाद दैनिक जागरण ने अपनी ऑनलाइन रिपोर्ट में बदलाव किया है। रिपोर्ट से शंभू मुखिया के भाइयों के हवाले से किए गए दावे को हटा लिया है। अपडेटेड रिपोर्ट में बताया गया है कि शंभू मुखिया की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है।

हमारी शुरुआती रिपोर्ट भी दैनिक जागरण की खबर पर आधारित थी। पुलिस के खंडन और जागरण की रिपोर्ट में बदलाव के बाद हमने भी अपनी कॉपी में आवश्यक सुधार किए हैं। उल्लेखनीय है कि जागरण ने यह रिपोर्ट ऐसे समय में प्रकाशित की थी जब हिंदी भाषी श्रमिकों के साथ हिंसा के कथित दावों को तमिलनाडु पुलिस पहले भी नकार चुकी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -