उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद से योगी सरकार एक्शन में है। इस कड़ी में सोमवार (20 मार्च 2023) को माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी और 25 दिन से फरार पाँच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर और मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। दरअसल, मोहम्मद गुलाम वही है, जो इलेक्ट्रिक दुकान के अंदर खड़े होकर उमेश पाल के आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही उमेश पाल गाड़ी से उतरा, उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह अतीक अहमद के बेटे असद के साथ फरार हो गया।
#EXCLUSIVE: उमेश हत्याकांड में शूटर मोहम्मद गुलाम के घर पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई #umeshpalhatyakand #Shooter #Buldozer #newisndia @ADGZonPrayagraj | @Uppolice | @myogiadityanath | @Anchor_Charul pic.twitter.com/iCxDsgyDWk
— News India (@newsindia24x7_) March 20, 2023
#BREAKING #umeshpalhatyakand
— AVNEESH 🇮🇳 (@AvniPandit2) March 20, 2023
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर मोहम्मद गुलाम के घर चला बुलडोजर @UPGovt pic.twitter.com/rwNd4OeMog
‘आज तक’ के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड के करीब एक महीने बाद मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल ने कबूला है कि शूटआउट की तस्वीरों में दिखाई दे रहा शख्स उसका भाई मोहम्मद गुलाम ही है। शूटर की अम्मी और भाई राहिल हसन का कहना है, “गुलाम ने बहुत गलत किया है। उसने पूरे परिवार को कलंकित किया है। उसकी और हमारी विचारधारा कभी नहीं मिली। हम योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर एनकाउंटर में गुलाम मारा जाता है, तो वो न तो उसका चेहरा देखेंगे और न ही उसका शव लेंगे।
#Prayagraj
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 20, 2023
शूटर मोहम्मद गुलाम पर आज होगा एक्शन
अवैध संपत्ति को ध्वस्त करेगा बुलडोजर
गुलाम के भाई ने किया कार्रवाई का किया समर्थन
एनकाउंटर में मरने पर शव लेने से भी इंकार@PrayagDA @Mohamma42453689 @prayagraj_pol pic.twitter.com/HiJMiXdChu
वहीं, सोशल मीडिया पर शूटर मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर चलाने और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उसकी एक फोटो खूब वायरल हो रही है।
#उमेशपाल_हत्याकांड मे शामिल शूटर मोहम्मद गुलाम की @samajwadiparty के मुखिया @yadavakhilesh के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल…@BJP4UP @MediaCellSP pic.twitter.com/axG2gBYqKX
— Rajat Mishra (@rajatkmishra1) March 20, 2023
अखिलेश यादव के साथ शूटर की फोटो देखने के बाद ट्विटर पर ज्ञानेष लोहानी लिखते हैं कि चौंकाने वाली बात तब होती, जब किसी गुंडे माफिया की फोटो अखिलेश के साथ न होती। समाजवादी पार्टी ने हमेशा से ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है। अखिलेश यादव इसी परिपाटी को आगे बढ़ा रहे हैं।
चौकाने वाली बात तब होती,जब किसी गुंडे माफिया की फोटो अखिलेश जी के साथ न होती, समाजवादी पार्टी ने हमेशा से ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया हैं, अखिलेश जी इसी परिपाटी को आगे बड़ा रहे।
— Gyanesh Lohani (ज्ञानेष लोहानी) 🇮🇳 (@GyaneshLohani) March 20, 2023
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस शूटआउट में उमेश पाल के साथ ही उनके दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र भी बलिदानी हो गए थे। पुलिस ने उमेश की पत्नी जया पाल की शिकायत पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी बीवी शाइस्ता, असद समेत दो बेटे व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। उमेश पाल, राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। शूटरों को पकड़ने के लिए प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।