प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर’ का उद्घाटन किया। कर्नाटक को प्रधानमंत्री के इस दौरे में 13.71 किलोमीटर की बेंगलुरु मेट्रो लाइन की भी सौगात मिली। ये व्हाइटफील्ड (कदुगोड़ी) से लेकर कृष्णराजपुरा (KR पुरम) तक की लाइन है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और कॉन्ग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।
मेडिकल संस्थान के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चिकबल्लापुर आधुनिक भारत के आर्किटेक्ट में से एक सर एम विश्वेश्वरय्या की जन्मभूमि है। उन्होंने सर विश्वेश्वरय्या की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही इसे पुण्य भूमि बताते हुए सिर झुका कर प्रणाम करता किया। उन्होंने कहा कि आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। उन्होंने जिक्र किया कि कई बार लोग पूछते हैं कि भारत कैसे विकसित बनेगा? इतनी चुनौतियाँ हैं, इतना काम है, इतने कम समय में पूरा कैसे होगा?
बकौल पीएम मोदी, इस सवाल का जवाब है – सबका प्रयास। हर देशवासी के साझा प्रयासों से ये संभव होने वाला है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से, बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े अनेक रिफॉर्म किए गए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार बेटियों को ऐसा जीवन देने में जुटी है, जिससे वो भी स्वस्थ रहें और आने वाली संतान भी स्वस्थ रहे।
Notably, Karnataka has been a rich land of Sages, Ashrams, Maths.
— BJP (@BJP4India) March 25, 2023
These ancient traditions are very much alive here.
– PM @narendramodi
पीएम मोदी ने कहा कि आरोग्य के साथ-साथ माताओं, बहनों, बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी डबल इंजन सरकार का पूरा ध्यान है। उन्होंने बताया कि कैसे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सबकी पहुँच में बना कर गरीबों को फायदा पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि देश भर में 10,000 ‘औषधि केंद्र’ हैं, जिनमें से 1000 तो कर्नाटक में ही हैं। उन्होंने कन्नड़ सहित कई स्थानीय भाषाओं में मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था किए जाने के फैसले को भी गिनाया।