Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजस्कूल उत्सव में मुस्लिम वेश-भूषा में दिखाया आतंकवादी, सेना ने पकड़ा: केरल पुलिस ने...

स्कूल उत्सव में मुस्लिम वेश-भूषा में दिखाया आतंकवादी, सेना ने पकड़ा: केरल पुलिस ने 10 पर कर दिया केस, RSS के एजेंडा को दिखाने का आरोप

MATHA द्वारा दी गई परफॉर्मेंस मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में थी। गाना भी सीएम द्वारा किए गए इवेंट के उद्घाटन से बिलकुल पहले बजा था। माथा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार करार दिया है।

केरल में पुलिस ने राज्य स्तरीय स्कूल उत्सव के उद्घाटन प्रोग्राम में एक पर्फॉरमेंस के दौरान मुस्लिम आतंकवादी का चित्रण दिखाने के आरोप में 1 अप्रैल 2023 को 10 लोगों को हिरासत में लिया। कार्यक्रम 3 जनवरी 2023 को हुआ था। 5 दिन चले उत्सव में पेंरांबरा के MATHA (मलयालम थिएट्रिकल हेरीटेज एंड आर्ट्स) ने म्यूजिकल प्रोग्राम किया था। इसमें दिखाया गया था कि कैसे भारतीय सेना ने सिर पर कैफिया (अरब लोगों द्वारा पहने जाने वाला हेडकवर) पहने शख्स को गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव गाँधी स्टडी सर्कल के निदेशक अनूप वीआर ने इस म्यूजिकल प्रोग्राम के बाद नदाकावू पुलिस को शिकायत दी थी और केस रजिस्टर करने का अनुरोध किया था। लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया। अनूप इसके बाद कोर्ट गए। कोझिकोडे कोर्ट ने आईपीसी की धारा 153ए के तहत माथा पेरांबरा के निदेशक और 10 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा। कोर्ट के निर्देशों पर इस मामले में केस दर्ज हुआ।

वहीं माथा (MATHA) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम कास्ट्यूम में आतंकी को दिखाना किसी मंशा से नहीं हुआ और न ही इसका किसी राजनैतिक संगठन या विचारधारा से संबंध है। माथा के निदेशक ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए इल्जाम कि उन्होंने संघ परिवार के एजेंडे को बढ़ाया, बिलकुल निराधार है। वह बोले, “हमारी पर्फॉर्मेंस के बाद तो मोहम्मद रियास ने भी हमें बधाई दी थी। हमारे गाने का नाम दृश्या विस्मयम था।ठ इसी टीम ने सीपीएम के कई जिला सत्रों के दौरान भी पर्फॉर्म किया। माथा के निदेशक के अनुसार, कार्यक्रम वाले दिन भी म्यूजिकल प्रोग्राम मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में बजाया गया था। ये गाना सीएम द्वारा इवेंट के उद्घाटन से बिलकुल पहले बजा था। इस कार्यक्रम को एशिया में सबसे बड़ा छात्र सांस्कृतिक जमावड़ा माना जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल पर पत्थर रखो या पहाड़ आरफा बीबी, पर सच तो यही है कि मंदिरों पर गढ़ी गई हैं मस्जिदें, तुम्हारे पुरखे भी हैं...

संभल हिंसा मामले को नया मोड़ देने के लिए आरफा खानुम शेरवानी ने पत्थरबाजी करने वाली भीड़ की करतूत को जायज दिखाते हुए कोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं।

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।
- विज्ञापन -