Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमनीष कश्यप पर अब लगाया NSA: सुप्रीम कोर्ट 10 अप्रैल को करेगा सुनवाई, बिहार-तमिलनाडु...

मनीष कश्यप पर अब लगाया NSA: सुप्रीम कोर्ट 10 अप्रैल को करेगा सुनवाई, बिहार-तमिलनाडु में दर्ज सभी केस एक साथ करने की अपील

मनीष कश्यप के वकील एपी सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की थी जिसके बाद इस मामले पर शाम में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अगली सुनवाई के लिए तारीख 10 अप्रैल सुनिश्चित की गई है।

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है। यह जानकारी ऐसे वक्त में सामने आई है, जब मनीष ने नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने खिलाफ बिहार और तमिलनाडु में दर्ज सभी मामले एक साथ करने की अपील की है।

इस याचिका के बाद मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने शाम में 4 बजकर 25 मिनट पर इस मामले पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान वकील ने शीर्ष अदालत को बताया कि कैसे उनके मुअक्किल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। इस पर कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए 10 अप्रैल की तारीख सुनिश्चित की

मदुरै पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमले के फेक वीडियो सर्कुलेट करने के आरोप में मनीष कश्यप के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। मदुरै कोर्ट ने कश्यप को 14 दिनों के लिए 19 अप्रैल 2023 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वहीं मनीष कश्यप के वकील एपी सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में मनीष कश्यप को नियमित जमानत प्रदान करने की गुहार लगाई गई है। साथ ही अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों की सुनवाई एक जगह करने का निवेदन किया गया है। एपी सिंह ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्वांचल के मजदूरों के साथ हुई ज्यादती का मुद्दा कई अन्य मीडिया संस्थानों और पत्रकारों ने भी उठाया था। लेकिन कार्रवाई सिर्फ मनीष कश्यप के विरुद्ध हो रही है।

बता दें कि 29 मार्च को तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से तमिलनाडु लेकर पहुँची थी। इसके बाद उन्हें मदुरै कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पहले उन्हें तीन दिनों की रिमांड पर भेजा। रिमांड खत्म होने के बाद एक बार फिर से मनीष कश्यप की मदुरै जिला कोर्ट में पेशी हुई। जहाँ से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उधर बिहार पुलिस ने भी यूट्यूबर के खिलाफ चौथा केस दर्ज किया है। देशद्रोह और दंगा भड़काने जैसे कई गंभीर आरोपों में गिरफ्तार मनीष कश्यप और उसके दो दोस्तों ने अपने वीडियो में कथित तौर पर महात्मा गाँधी की मौत पर जश्न मनाने और मुस्लिमों को मारने एवं मस्जिद जलाने की बात कही थी। इस दावे के आधार पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOW) ने मामला दर्ज किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -