Saturday, October 5, 2024
Homeदेश-समाजबिहार EOW ने मनीष कश्यप के खिलाफ दर्ज किया चौथा मामला, तमिलनाडु की कोर्ट...

बिहार EOW ने मनीष कश्यप के खिलाफ दर्ज किया चौथा मामला, तमिलनाडु की कोर्ट ने बढ़ा दी न्यायिक हिरासत की अवधि: पुलिस फिर माँग रही रिमांड

बिहार पुलिस ने चौथे एफआईआर का आधार मनीष कश्यप के एक वीडियो क बनाया है। इस वीडियो में यह कहा गया था कि 'हमने एक मौलवी को मारा, एक मुस्लिम को मारा, हमने मस्जिदों में आग लगाया'। इस पर पहले ही EOU ने मामला दर्ज कर लिया था। इस पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया था।

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा की खबरों को फर्जी बताकर गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। यूट्यूबर के खिलाफ बिहार पुलिस का यह चौथा केस है। यह केस मस्जिद में आग लगाने तथा मुस्लिमों को मारने से संबंधित है। उधर, तमिलनाडु की मदुरै कोर्ट ने 3 अप्रैल 2023 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देशद्रोह और दंगा भड़काने जैसे कई गंभीर आरोपों में गिरफ्तार मनीष कश्यप और उसके दो दोस्तों ने अपने वीडियो में महात्मा गाँधी की मौत पर जश्न मनाने और मुस्लिमों को मारने एवं मस्जिद जलाने की बात कही थी। इस दावे के आधार पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOW) ने मामला दर्ज किया है।

दरअसल, दिल्ली के एक सामाजिक कार्यकर्ता निशांत वर्मा ने पटना पुलिस को मनीष कश्यप और उसके दोस्तों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। इस शिकायत में वर्मा ने बेतिया के उस वीडियो का जिक्र किया था, जिसमें बेतिया में महात्मा गाँधी को लेकर इन लोगों ने वीडियो वायरल किया था।

इस वीडियो में तीनों कह रहे थे कि ‘महात्मा गाँधी की मौत पर हम लोग जश्न मनाते हैं। अब वो डर खत्म हो गया है’। इस दौरान उसका दूसरा साथी कहता है, “अब कहाँ जाओगे।” तब फिर मनीष कश्यप कहता है, “तुम एक को मारोगे तो हम 10 को मारेंगे।” इसके बाद तीसरा साथी कहता है, “तुम न्यूटन का थर्ड लॉ याद रखना। तुम जितना करोगे न उतना हिन्दू भाई जगेंगे।”

इसके बाद उस वीडियो में यह कहा गया था कि ‘हमने एक मौलवी को मारा, एक मुस्लिम को मारा, हमने मस्जिदों में आग लगाया’। इस पर पहले ही EOU ने मामला दर्ज कर लिया था। इस पर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया था।

इसको लेकर निशांत वर्मा ने आर्थिक अपराध इकाई को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करने के लिए गुहार लगाया था। वर्मा के आग्रह के 12 दिन बाद आखिरकार आर्थिक अपराध इकाई ने सोमवार (3 अप्रैल 2023) को इस पर एफआईआर दर्ज कर दिया है।

वर्मा के शिकायत के बाद EOU थाने में IPC की धारा 153A(2) 295, 506, 120 (B) आईटी एक्ट 67 लगाया गया है। जानकारों के अनुसार, इस मामले में जितनी भी धाराएँ लगाई गई हैं, उनमें देशद्रोह, दंगा भड़काने जैसे बेहद गंभीर आरोप हैं। इसमें 7 साल से लेकर 10 साल तक सजा हो सकती है।

उधर, तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में रखे गए मनीष के लिए तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से और सात दिनों की रिमांड की माँग की थी। इस माँग पर कोर्ट बुधवार 5 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। फिलहाल मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में मदुरै सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अगर तमिलनाडु पुलिस को फिर रिमांड मिल जाती है तो उसे फिलहाल बिहार नहीं लाया जा सकेगा। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -