पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई हिंसा की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर हमें देखने को मिल रही है। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सलमान गनी के घर में घुसकर उसे लोग लूट रहे हैं। वहीं सलमान गनी उनके आगे लाचार अवस्था में गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान के घर में कई इमरान समर्थक घुसे हुए हैं और वो कैजुअल कपड़ों में एक किनारे खड़े होकर बस उन्हें समझा रहे हैं। वीडियो में आगे कॉर्प्स (कोर) कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल को गिड़गिड़ाते, भीड़ के आगे हाथ जोड़ते हुए हुए भी देखा जा सकता था। वे बार-बार उन लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि वो सब बाहर चले जाएँ मगर कोई उस जगह से हिलने को तैयार नहीं है।
#EXCLUDE
— Asad Kharal (@AsadKharal) May 12, 2023
A video of LtGen Salman Fayyaz Ghani Corps Commander IV Corps LHR &his family has emerged where he can be seen in the CC house that was vandalised by the mob.The General can be seen in casual clothing trying to talk to the angry mob💚
طاقت کاسرچشمہ عوام
پاک فوج زندہ باد pic.twitter.com/JdlrQoQa9v
बताया ये भी जा रहा है कि सलमान गनी के घर में घुसने के बाद पीटीआई समर्थकों ने उसे लूटा। उनके घर से न केल सालन, मुर्गी, मोर को चुराया गया बल्कि घर में रखा रूह आफजा, स्ट्राबेरी और दूसरी कई मिठाइयों को भी लूटकर लिया गया। इतना ही नहीं इन उपद्रवियों ने कमांडर के घर के बाहर एक पुरानी तोप खड़ी थी ये लोग उसे भी घसीटकर अपने साथ ले गए।
डेली पाकिस्तान के अनुसार, लाहौर में पीटीआई समर्थकों द्वारा हमले के बाद कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल को हेडक्वार्टर में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके मुताबिक आर्मी स्टाफ के चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया है।
वहीं सेना के रिटायर्ड मेजर आदिल राजा ने कहा है कि सलमान गनी को बर्खास्त किया गया है। उन पर 9 मई को हुई हिंसा के दौरान आदेशों को मानने से इनकार करने का आरोप है। आदिल राजा के अनुसार, ब्रिगेड कमांडर और एक इन्फेंट्री यूनिट सीओ को भी बर्खास्त किया गया है।
हालाँकि इन सस्पेंशन पर फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने कोई बयान नहीं जारी किया है। लाहौर कॉर्प्स का कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैयाज को अप्वाइंट किया गया है।
Wow.
— Wajahat S. Khan (@WajSKhan) May 12, 2023
The (now former) Corps Commander of Lahore’s IV Corps, seen in casual clothes, trying to talk down the mob that attacked his residence the other day.
This is unprecedented.
But is this why he was removed — because he was on the defensive? pic.twitter.com/dtTrCfFvCC