Saturday, June 29, 2024
Homeदेश-समाज'अल्लाह-हू-अकबर' और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रही थी मुस्लिम भीड़: पुलिस ने रोका...

‘अल्लाह-हू-अकबर’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी मुस्लिम भीड़: पुलिस ने रोका तो कर दिया हमला – FIR में दर्ज डिटेल

FIR के मुताबिक, इस गोलीबारी में होमगार्ड बीर सिंह और त्रिलोक घायल हो गए। रोकने की पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा कर मंदिर की तरफ बढ़ना जारी रखा। इस बीच पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की।

हरियाणा के नूहं में कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ ने सोमवार (31 जुलाई 2023) को जलाभिषेक यात्रा में शामिल हजारों हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया था। इस मामले में दर्ज की गई FIR से कई जानकारियाँ सामने आईं हैं। हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) धर्मेंद्र द्वारा कराई गई FIR में कहा गया है कि आपत्तिजनक नारे लगाते हुए हिंसक भीड़ ने नल्हड महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला किया था।

क्या है FIR में

ASI धर्मेंद्र की तहरीर पर IPC की धारा 148, 149, 295 ए, 332, 353, 186, 188, 427, 435, 307, शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपितों में लुकमान, साहिल, वाज़िद हुसैन, ज़ाकिर और मुश्ताक हैं। इनके अलावा, 800-900 हमलावर अज्ञात दिखाए गए हैं।

ASI धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि जलाभिषेक यात्रा के दौरान वो ASI अरुण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, होमगार्ड बीर सिंह, होमगार्ड त्रिलोक, होमगार्ड एजाज, एसपीओ नरेंद्र और ड्राइवर मोहम्मद बिलाल के साथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात थे।

शिकायत में आगे बताया गया है कि मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान समुदाय विशेष के लगभग 800 से 900 अज्ञात लोग साजिश के तहत पहुँच गए। वो एक साजिश के तहत धार्मिक कार्यक्रम में उपद्रव मचाने के लिए शिव मंदिर की तरफ बढ़े। ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाती भीड़ के पास लाठी-डंडे, पत्थर और अन्य अवैध हथियार थे।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने अपनी टीम के साथ इस भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने मजहबी नारे लगाते हुए जलाभिषेक के लिए मौजूद श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों को मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया।

FIR Copy

FIR के मुताबिक, इस गोलीबारी में होमगार्ड बीर सिंह और त्रिलोक घायल हो गए। रोकने की पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा कर मंदिर की तरफ बढ़ना जारी रखा। इस बीच पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की।

हालाँकि, इस फायरिंग के बाद भीड़ ने भागने के बजाय मंदिर की तरफ जा रहीं गाड़ियों को जलाना शुरू कर दिया। ‘अल्लाह-हू-अकबर’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए हिंसक भीड़ ने वाहनों पर पेट्रोल बम फेंक दिया आग लगा दी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अयोध्या में खराब सड़क मामले में 6 इंजीनियर सस्पेंड: बारिश के कारण कई जगह धँसी राम पथ, PWD और जल विभाग दोनों पर गिरी...

अयोध्या में बने रामपथ में प्री-मानसूनी बारिश की वजह धँसान होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए 6 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया।

हिन्दू देवी-देवताओं पर जम कर चुटकुले सुनाता है, पैगंबर मुहम्मद पर ज्ञान देने लगता है Meta AI: इस्लामी आतंकियों का भी करता है बचाव

Meta AI राम, ब्रह्मा, विष्णु और महेश पर तो जम कर चुटकुले सुनाता है, लेकिन पैगंबर मुहमद या किसी भी इस्लामी हस्तियों पर चुप्पी साध जाता है। फिर भी वो हिन्दुओं को अधिक सहिष्णु नहीं मानता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -