Saturday, November 16, 2024
Homeविविध विषयअन्यविश्व कप भारत खेलने आएगी Pak टीम, पाकिस्तान सरकार ने दी मंजूरी: खिलाड़ियों की...

विश्व कप भारत खेलने आएगी Pak टीम, पाकिस्तान सरकार ने दी मंजूरी: खिलाड़ियों की सुरक्षा का अलापा राग

"पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए, उसने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है।"

भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शामिल होने का रास्ता साफ हो गया। पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को भारत भेजने की मंजूरी दे दी है। इसको लेकर पाकिस्तान ने एक बयान में कहा गया है कि उसे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता है। इसके लिए वह ICC और भारत के अधिकारियों से बात कर चुका है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, “पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए, उसने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है। पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेलों के रास्ते में नहीं आनी चाहिए।”

बयान में आगे कहा गया है, “पाकिस्तान का फैसला भारत के अड़ियल रवैये के विपरीत है। यह हमारे रचनात्मक और जिम्मेदार दृष्टिकोण को दर्शाता है, क्योंकि भारत ने एशिया कप के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। हालाँकि पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। हम इन चिंताओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव:

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का पहला मैच छह अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ होना है। तय शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है। हालाँकि इस मैच को 14 अक्टूबर को शिफ्ट किए जाने की संभावना है। इसके अलावा 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पाकिस्तान का मैच भी शिफ्ट किया जा सकता है।

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC WC 2023) के लिए पाकिस्तान का शेड्यूल: 6 अक्टूबर– पाकिस्तान vs नीदरलैंड, हैदराबाद; 12 अक्टूबर–पाकिस्तान vs श्रीलंका, हैदराबाद; 15 अक्टूबर– पाकिस्तान vs भारत, अहमदाबाद में; 20 अक्टूबर– पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु; 23 अक्टूबर– पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, चेन्नई; 27 अक्टूबर– पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई; 31 अक्टूबर– पाकिस्तान vs बांग्लादेश, कोलकाता; 4 नवंबर– पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड बेंगलुरु;12 नवंबर– पाकिस्तान vs इंग्लैंड, कोलकाता

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -