अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 10 अगस्त 2023 को लोकसभा में कहा। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव NDA का फ्लोर टेस्ट नहीं, बल्कि यह विरोधी दल का फ्लोर टेस्ट है। पीएम मोदी ने कहा कि यह उन्होंने साल 2018 में भी कही थी।
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2018 में विरोधी दल उतनी लोग भी जुटा नहीं पाया, जितनी उनकी संख्या था। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों को देश की नहीं, बल्कि सत्ता की चिंता है। हर बार आपने देश को निराशा के सिवाय कुछ नहीं दिया। वे अपने कट्टर भ्रष्ट साथियों की शर्तों पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “विपक्ष के कुछ दलों के आचरण ने सिद्ध कर दिया है कि उनके लिए देश से बड़ा दल है। आपको गरीब की भूख की नहीं, सत्ता की भूख आपके दिमाग पर सवार है। आपको देश के युवाओं के भविष्य की नहीं, अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार विश्वास जताया है। कहते हैं कि भगवान बहुत दयालु है। वह किसी ना किसी माध्यम से इच्छाओं की पूर्ति करता है। मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूँ कि ईश्वर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया। 2018 में भी ये ईश्वर का आदेश था कि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लेकर आए थे।”
Speaking in the Lok Sabha. https://t.co/FVFoofiMkA
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2023
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते बोले कि मोदी बोले कि फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से (सरकार की तरफ से) लग। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल… नो बॉल… कर रहा है, जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि साल 2024 में भी भाजपा की जीत होगी।
उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष से कहना चाहूँगा कि थोड़ी मेहनत करके आएँ। आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आने, लेकिन पाँच साल में भी कुछ नहीं बदला।” इस दौरान पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी तंस कसा। उन्होंने कहा कि गुड़ का गोबर कैसे करना है, इसमें वो माहिर हैं।