Saturday, November 16, 2024
Homeविविध विषयअन्य2024 ओलंपिक का टिकट कटाने वाली पहली भारतीय पहलवान बनीं अंतिम पंघाल, विनेश फोगाट...

2024 ओलंपिक का टिकट कटाने वाली पहली भारतीय पहलवान बनीं अंतिम पंघाल, विनेश फोगाट की ‘डायरेक्ट एंट्री’ इनके लिए ही बनी थी बाधा

अंतिम पंघाल वही पहलवान हैं जिन्हें नेशनल ट्रायल जीतने के बाद भी एशियन गेम्स के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया था। उनकी जगह विनेश फोगाट को बिना ट्रायल ही एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री दी गई थी। जब विनेश ने चोट के कारण नाम वापस लिया तो उन्हें मौका मिला।

भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अंतिम ने दो बार की यूरोपियन चैंपियन एम्मा मालमग्रेन को हराकर यह जीत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल कर लिया है। ऐसा करने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मैच में अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा कैटेगरी में स्वीडन की एमा मालमग्रेन को 16-6 के बड़े अंतर से मात दी। 19 वर्षीय अंतिम पंघाल ने चैंपियनशिप पहले मैच में गत चैम्पियन को डोमिनिक ओलिविया को 3-2 से हराकर नेक्स्ट राउंड में जगह बनाई थी।

इसके बाद दूसरे राउंड में अंतिम ने पोलैंड की रोकसाना मार्टा जसिना को टेक्निकल सुपिरियॉरिटी के आधार पर हराया था। फिर क्वार्टर फाइनल में रूस की नैटली मलेशेवा से हुए मुकाबले में 9-6 के अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालाँकि इसके बाद सेमीफाइनल में अंतिम पंघाल को बेलारुस की वेनेसा कालजिन्सकाया के हाथों 4-5 के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया है।

बता दें कि अंतिम पंघाल वही पहलवान हैं जिन्हें नेशनल ट्रायल जीतने के बाद भी एशियन गेम्स के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया था। उनकी जगह विनेश फोगाट को बिना ट्रायल ही एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री दी गई थी। इसके बाद अंतिम पंघाल हाई कोर्ट भी गईं थीं। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। बाद में विनेश फोगाट ने चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कुश्ती संघ ने अंतिम पंघाल का नाम एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था।

गौरतलब है कि विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन अब अंतिम पंघाल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद कुछ और पदकों की उम्मीदें जाग गई है। इससे पहले पुरुष वर्ग में गुरप्रीत सिंह, अजय सजन और मेहर सिंह क्वालिफिकेशन राउंड में ही हार कर बाहर हो गए था। वहीं अभिमन्यु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। इससे भारत को एक और पदक मिलने की उम्मीद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -