सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के वर्तमान कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में अनवारुल हक आने वाले समय में सभी हिन्दुओं के इस्लाम कबूल करने की उम्मीद जता रहे। हक के मुताबिक वो उस दिन (सभी हिंदू इस्लाम कबूल कर लेंगे) का इंतज़ार कर रहे हैं।
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक का एक और ट्वीट भी वायरल हो रहा। इसमें वो अखंड भारत के नक्शे को देख कर पाकिस्तान को नारंगी सपने पूरे होने में बाधा बता रहे हैं। अनवारुल हक ने यह ट्वीट साल 2020 में किया था।
यह मामला सितंबर 2020 का है। तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र की सभा को सम्बोधित कर रहे थे। हुआ यह था कि जैसे ही इमरान खान ने भारत के खिलाफ बदजुबानी शुरू की, वैसे ही भारतीय प्रतिनिधि उठ कर उस सभा से बाहर चले गए थे। इस पर इंडिया टुडे की पत्रकार गीता मोहन ने 25 सितंबर 2020 को ट्वीट किया था। इसी ट्वीट के नीचे पाकिस्तान के वर्तमान कार्यवाहक प्रधानमंत्री और तत्कालीन बलूचिस्तान आवामी पार्टी नेता अनवार उल हक ने अपनी कट्टरपंथी सोच दिखानी शुरू कर दी थी।
इमरान खान के सम्बोधन के दौरान भारतीय प्रतिनिधि के संयुक्त राष्ट्र सभा से उठ जाने के मुद्दे पर भी अनवार उल हक ने जहर उगला। उन्होंने कहा कि जैसे सभा छोड़ कर चले गए, वैसे ही भारतीय लोग कश्मीर भी छोड़ दें। ऐसा करना उन्होंने एशिया महाद्वीप में शांति के लिए जरूरी बताया था।
Instead of that hall ,probably exit from Kashmir will bring peace to South Asia
— Anwaar ul Haq Kakar (@anwaar_kakar) September 25, 2020
अनवारुल हक के इस बयान पर @Ashmytweets3 ने पाकिस्तान बनवाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को काफिर बताया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा कि पाकिस्तान एक हिन्दू के खून से पैदा हुए जिन्ना को कैसे बर्दाश्त कर रहा है। इस पर अनवारुल हक ने कहा कि वो इंतज़ार उस दिन का कर रहे हैं, जब सभी हिन्दू इस्लाम के सत्य को समझ लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वो इसके लिए हजार साल कर इंतजार कर सकते हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है।
We are waiting all Hindus to be persuaded to the enlighten truth of Islam will wait for a millennium no hurry
— Anwaar ul Haq Kakar (@anwaar_kakar) September 25, 2020
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक यहीं नहीं रुके। उनके थ्रेड के नीचे एक बार फिर @Ashmytweets3 ने अखंड भारत का नक्शा शेयर किया। यह नक्शा भगवा रंग में था। कैप्शन के तौर पर यूजर ने लिखा, “इंतज़ार करते रहिए सर।” इस ट्वीट के जवाब में अनवारुल हक ने लिखा कि पाकिस्तान नारंगी सपनों (अखंड भारत का सपना) को पूरा होने में सबसे बड़ी रुकावट है।
Pakistan is stymie for realisation of orange dream
— Anwaar ul Haq Kakar (@anwaar_kakar) September 25, 2020
अपनी ऊल-जुलूल बयानबाजी के चलते पाकिस्तानी कार्यवाहक प्रधानमंत्री काफी ट्रोल हो रहे हैं। कई नेटिज़ेंस उन्हें भ$वा जैसे शब्दों से सम्बोधित करते हुए खुद के देश को सँभालने की सलाह दे रहे।
नायक नाम के यूजर से पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री को मूल रूप से खत्री गोत्र का बताया। वहीं आनंद ठाकुर ने पाकिस्तान के घर-घर में जय श्री राम का नारा गूँजने की बात कही। @Vagabond_shoes नाम के हैंडल ने लिखा, “आ** का न ** का, ज्ञान **दे सारे ब्रह्माण्ड का। बताओ माँ-बहन की सलवार पहनने वाले ज्ञान दे रहे हैं।”