Sunday, November 17, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकमीडिया फ़ैक्ट चेकक्या अग्निपथ भर्ती योजना में लागू है जातिगत आरक्षण? जानिए कैसे इंडियन एक्सप्रेस ने...

क्या अग्निपथ भर्ती योजना में लागू है जातिगत आरक्षण? जानिए कैसे इंडियन एक्सप्रेस ने CAPF से जोड़कर फैलाया झूठ

इंडियन एक्सप्रेस ने एक आर्टिकल पब्लिश किया, जिसमें दावा किया कि अन्य सेवाओं की तरह 'अग्निपथ' योजना में भी आरक्षण लागू है। जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जो जबाव दिया था, उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि ऐसा नहीं है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (20 जुलाई 2022) को राज्यसभा में जानकारी दी कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) या अर्धसैनिक बलों में अग्निपथ योजना के तहत भर्तियों के लिए 10% आरक्षण क्षैतिज तरीके से लागू होगा। नया आरक्षण सीएपीएफ में मौजूदा जाति-आधारित कोटा और शारीरिक पात्रता आवश्यकताओं के साथ क्षैतिज रूप से फिट होगा। भारत सरकार के स्पष्ट किए जाने के बाद भी इंडियन एक्सप्रेस ने सरकार के जबाव का इस्तेमाल कर फेक न्यूज फैलाया। वहीं आज शुक्रवार (22 जुलाई, 2022) को इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सुधार कर लिया है।

गुरुवार (21 जुलाई 2022) को इंडियन एक्सप्रेस ने एक आर्टिकल पब्लिश किया, जिसमें दावा किया कि अन्य सेवाओं की तरह ‘अग्निपथ’ योजना में भी आरक्षण लागू है। जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जो जबाव दिया था, उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि ऐसा नहीं है।

इंडियन एक्सप्रेस ने किया गुमराह करने वाला दावा

इसके अलावा मंत्री ने राज्यसभा में अपने लिखित जबाव में सीएपीएफ के मौजूदा आरक्षण ढाँचे का उल्लेख किया है, जिसके साथ अग्निवीर आरक्षण पूरी तरह से फिट होगा। लेकिन ये जाति आधारित आरक्षण इस योजना के लिए नहीं है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अग्निपथ पर दिया जबाव
अग्निपथ योजना को लेकर सवालों का मंत्री ने दिया जबाव

वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में फर्जी दावा किया कि ‘अग्निपथ’ योजना में 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 7.5 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि जाति-आधारित आरक्षण रक्षा बलों- सेना, नौसेना और वायु सेना में कभी भी लागू नहीं थे। यहाँ तक कि अग्निपथ योजना में भी ये स्थिति नहीं बदली है। हालाँकि, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती में हमेशा आरक्षण का प्रावधान था और मंत्री का जवाब उसी को दोहराता है। हालाँकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जो आरक्षण सीएपीएफ के लिए था असल में वो अग्निपथ योजना के लिए है। इंडियन एक्सप्रेस का ये दावा सदन में मंत्री द्वारा दिए गए जबाव के ठीक उल्टा है।

इंडियन एक्सप्रेस का फर्जी दावा

गौरतलब है कि भारत सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए पिछले महीने ही अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी, तभी से विपक्ष इसे घटिया बताकर अपनी सियासी रोटियाँ सेकनें का काम कर रहा है। इसके साथ ही कुछ मीडिया चैनल भी इसमें शामिल हैं।

अपडेट: इस मामले में हालाँकि इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी गलती मानते हुए अपने रिपोर्ट में सुधार कर लिया है। अपनी रिपोर्ट में इंडियन एक्सप्रेस ने अंत में करेक्शन जोड़ते हुए इसकी जानकारी भी दी है। हालाँकि झूठ फ़ैलाने के लिए किसी तरह का खेद व्यक्त नहीं किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -