उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर में होली के दिन (18 मार्च) एक दलित युवक के साथ मारपीट की गई थी। कई सारे मीडिया हाउस ये खबर चला रहे हैं कि होली के दिन उस युवक को बुलाकर उससे बर्तन धुलवाया गया। इस जब उसका पैर लगने से शराब का गिलास गिर गया तो नाराज दबंगों ने आदेश कुमार से मारपीट करने के बाद तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल का निशान बना दिया।
अमर उजाला प्रिंट ने छापा कि सहारनपुर के सदर थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी के रहने वाले अनिल कुमार (पुलिस के अनुसार, आदेश नाम) ने एसएसपी आकाश तोमर से मिलकर शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी को आदेश ने बताया कि उसने कृष्णापुरी कॉलोनी में नींव खोदने का ठेका लिया था। 18 मार्च को कमरे की सफाई के दौरान पैर लगने से शराब का गिलास गिर गया। इससे नाराज आरोपितों ने तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल बना दिया और गाल पर भी हैप्पी होली लिख दिया।
ईटीवी भारत ने लिखा कि आदेश कुमार के साथ विशाल और टिंकू व 4 अन्य ने तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल बना दिय़ा।
वहीं, द क्विंट ने इस घटना की ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। क्विंट ने पीड़ित का वीडियो शेयर किया, जिसमें पीड़ित आदेश दावा करता है कि 18 तारीख को सुबह 10:30 बजे दबंगों ने उसे बुलाया औऱ कहा कि उनका काम कर दे। गिलास धोने को कहा गया और जब वह गिलास धोकर वहाँ से लौट रहा था तो शराब कि गिलास पैर लगने से गिर गई। इस पर टिंकू नाम के लड़के में आँख पर घूँसा मारा और गला दबाकर कहा कि ‘इसको ऐसा सबक सिखाओ, जिसे ये जिंदगी भर न भूले’।
#Saharanpur | दलित युवक के चेहरे पर तेजाब से बनाया त्रिशूल, पुलिस से भी नहीं मिली मदद pic.twitter.com/aYRpfEPZki
— Quint Hindi (@QuintHindi) March 23, 2022
यूपी पुलिस ने किया फैक्ट चेक
सहारनपुर पुलिस ने तेजाब से त्रिशूल बनाए जाने की घटना का फैक्ट चेक करते हुए स्पष्ट किया है कि पीड़ित का मेडिकल कराए जाने पर एसिड का पता नहीं चला है। ये विवाद पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है।
➡️सहारनपुर में दलित व्यक्ति के माथे पर एसिड से त्रिशूल बनाने की घटना के सम्बंध मे डॉक्टरी परीक्षण कराये जाने पर एसिड का होना नहीं पाया गया तथा प्रकरण में विवाद पैसो के लेन-देन का पाया गया है।
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) March 23, 2022
.@akashtomarips#UPPolice pic.twitter.com/XQM26wqPyV
इस मामले में जिले के एसएसपी ने कहा, “एसिड से त्रिशूल बनाए जाने के मामले में जाँच में ये बात सामने आई है कि ये व्यक्ति होली के दिन अपने दो दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद तीनों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग लगाया, जिसका रिएक्शन तीनों के चेहरे पर दिखा। ये जो आदेश है, इसने अपने दोस्तों से 10,000 रुपए उधार लिए थे और पैसों को न लौटाना पड़े, इसके लिए इसने झूठे आरोप लगाए हैं।”
जनपद सहारनपुर में अनुसूचित जाति के व्यक्ति के माथे पर उसके मित्रों द्वारा एसिड से त्रिशूल बनाने के आरोप की जाँच में मेडिकल रिपोर्ट में एसिड की पुष्टि न होने एवं पैसो के लेन-देन का विवाद होने के संदर्भ में एसएसपी सहारनपुर की बाईट।#UPPViralCheck#UPPolice pic.twitter.com/w4T2w5e8Rq
— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) March 23, 2022
खुद पुलिस द्वारा फैक्ट चेक किए जाने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि कई सारे मीडिया हाउस जबरन फेक न्यूज फैला रहे हैं।