राजदीप सरदेसाई ने एक बार फिर झूठा दावा किया है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब को केवल 71 करोड़ रुपए दिए हैं। उनके अनुसार उन्हें यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दी है।
इस झूठे दावे की बदौलत राजदीप ने यह भ्रम पैदा करने की कोशिश की कि कॉन्ग्रेस शासित पंजाब के साथ भेदभाव हो रहा है। आबकारी राजस्व के जरिए पैसा जुटाने के लिए पंजाब में शराब की बिक्री शुरू करने की राज्य सरकार की दलील का समर्थन भी किया।
Punjab finance minister @MSBADAL claims state has just got RS 71 crore from Centre to fight Covid.. 71 crore!!that’s crazy. No wonder Punjab wants liquor vends to open so that they get much needed excise revenue. Remember: Covid can’t be fought from Delhi and not without monies!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 25, 2020
राजदीप ने कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए ज्ञान बघारते हुए यह भी दावा किया कि केंद्र से फंड मिले बिना इससे नहीं निपटा जा सकता। लेकिन, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने केंद्र से मिलने वाली मदद को लेकर पंजाब के मंत्री के तरफ से किए गए दावे की पड़ताल करनी जरूरी नहीं समझी।
पंजाब सरकार को केंद्र से मिले 247 करोड़ रुपये
वर्ष 2020-21 के लिए राज्य आपदा प्रबंधन कोष (SDRMF) की पहली किस्त केंद्र सरकार जारी कर चुकी है। इस मद में राज्य सरकारों को मिली रकम 11,092 करोड़ रुपए है। राजदीप और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दावों के उलट इसमें पजांब को 247 करोड़ रुपए मिले हैं।
आपदा की स्थिति में पीड़ितो तक मदद पहुॅंचाने के लिए एसडीआरएफ राज्य सरकारों का प्राइमरी फंड है। जेनरल केटेगरी के राज्यों के लिए 75% और केंद्रशासित तथा स्पेशल केटेगरी वाले प्रदेशों के लिए एसडीआरएफ में केंद्र का अंशदान 90% होता है।
एसडीआरएफ में केंद्र सरकार बड़ा अंशदान करती है। लिहाजा कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार को आवंटित रकम केंद्र की ओर से ‘मदद’ मानी जा सकती है।
इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अप्रैल में केंद्रीय करों और ड्यूटीज का राज्य के हिस्से का 823.16 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया है।
साथ ही पंजाब सरकार को केंद्र से रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट के तौर पर 638.25 करोड़ रुपए भी मिले हैं। केंद्र ने पंजाब सरकार को जीएसटी मुआवजे के रूप में 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने जब राजदीप सरदेसाई की फर्जी दावे के लिए आलोचना की तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के मंत्री की बात को कोट किया था।
Punjab FM @MSBADAL: I maintain Punjab has got only 71 cr from Centre. remaining money centre has given is business-as usual- distri of consti mandated devolution of one kind or other eg states’ share of central taxes, GST compen/revenue deficit grants. No correlation with covid. https://t.co/4YbALdcW8O
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 26, 2020
राजदीप ने आगे दावा करते हुए कहा कि पंजाब को दिया गया शेष धन केंद्र ने सामान्य व्यवसायिक उपयोग के लिए दिया था, क्योंकि यह संविधान के अनुसार वितरित किया गया था, जो कि केंद्रीय करों के हिस्से से दिया जाता है, इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।