Friday, November 22, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकमीडिया फ़ैक्ट चेकराजदीप सरदेसाई ने किया झूठा दावा, कहा-कोरोना से लड़ने के लिए पंजाब को केंद्र...

राजदीप सरदेसाई ने किया झूठा दावा, कहा-कोरोना से लड़ने के लिए पंजाब को केंद्र ने दिए केवल ₹71 करोड़

राजदीप ने कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए ज्ञान बघारते हुए यह भी दावा किया कि केंद्र से फंड मिले बिना इससे नहीं निपटा जा सकता। लेकिन, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने केंद्र से मिलने वाली मदद को लेकर पंजाब के मंत्री के तरफ से किए गए दावे की पड़ताल करनी जरूरी नहीं समझी।

राजदीप सरदेसाई ने एक बार फिर झूठा दावा किया है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब को केवल 71 करोड़ रुपए दिए हैं। उनके अनुसार उन्हें यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दी है।

इस झूठे दावे की बदौलत राजदीप ने यह भ्रम पैदा करने की कोशिश की कि कॉन्ग्रेस शासित पंजाब के साथ भेदभाव हो रहा है। आबकारी राजस्व के जरिए पैसा जुटाने के लिए पंजाब में शराब की बिक्री शुरू करने की राज्य सरकार की दलील का समर्थन भी किया।

राजदीप ने कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए ज्ञान बघारते हुए यह भी दावा किया कि केंद्र से फंड मिले बिना इससे नहीं निपटा जा सकता। लेकिन, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने केंद्र से मिलने वाली मदद को लेकर पंजाब के मंत्री के तरफ से किए गए दावे की पड़ताल करनी जरूरी नहीं समझी।

पंजाब सरकार को केंद्र से मिले 247 करोड़ रुपये

वर्ष 2020-21 के लिए राज्य आपदा प्रबंधन कोष (SDRMF) की पहली किस्त केंद्र सरकार जारी कर चुकी है। इस मद में राज्य सरकारों को मिली रकम 11,092 करोड़ रुपए है। राजदीप और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दावों के उलट इसमें पजांब को 247 करोड़ रुपए मिले हैं।

आपदा की स्थिति में पीड़ितो तक मदद पहुॅंचाने के लिए एसडीआरएफ राज्य सरकारों का प्राइमरी फंड है। जेनरल केटेगरी के राज्यों के लिए 75% और केंद्रशासित तथा स्पेशल केटेगरी वाले प्रदेशों के लिए एसडीआरएफ में केंद्र का अंशदान 90% होता है।

एसडीआरएफ में केंद्र सरकार बड़ा अंशदान करती है। लिहाजा कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार को आवंटित रकम केंद्र की ओर से ‘मदद’ मानी जा सकती है।

इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अप्रैल में केंद्रीय करों और ड्यूटीज का राज्य के हिस्से का 823.16 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया है।

साथ ही पंजाब सरकार को केंद्र से रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट के तौर पर 638.25 करोड़ रुपए भी मिले हैं। केंद्र ने पंजाब सरकार को जीएसटी मुआवजे के रूप में 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने जब राजदीप सरदेसाई की फर्जी दावे के लिए आलोचना की तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के मंत्री की बात को कोट किया था।

राजदीप ने आगे दावा करते हुए कहा कि पंजाब को दिया गया शेष धन केंद्र ने सामान्य व्यवसायिक उपयोग के लिए दिया था, क्योंकि यह संविधान के अनुसार वितरित किया गया था, जो कि केंद्रीय करों के हिस्से से दिया जाता है, इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -