प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 मई 2024) को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पूजा के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पूजा की कुछ क्लिप समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने हैंडल पर शेयर की, बाद में कई मीडिया चैनलों ने इस क्लिप को अपने चैनल पर चलाया।
अब संभवत: कॉपी राइट से बचने के लिए इन्हीं मीडिया चैनलों में से एक चैनल ने एएनआई के लोगो को ब्लर करके पीएम मोदी की फोटो दिखाने का प्रयास किया। ये संयोग कहिए कि जिस जगह लोगो ब्लर किया गया वहाँ कुछ देर के लिए सीएम योगी का चेहरा भी ब्लर हो गया। मंशा शायद चैनल की गलत नहीं थी, लेकिन कॉन्ग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे देखते ही इसका कुछ हिस्सा काटा और उसे एक्स पर साझा करके पीएम मोदी पर निशाना साधा।
मंगलवार (14 मई) को कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने X हैंडल पर 6 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में PM मोदी काशी विश्वनाथ परिसर में माथे पर टीका लगवाते दिख रहे हैं। पीछे चौखट के पास भगवा वस्त्र में सीएम योगी बैठे दिख रहे हैं जिन्हें सुप्रिया श्रीनेत ने महंत बतया है। 6 सेकेंड के इस वीडियो में पीछे सीएम योगी का चेहरा ब्लर नजर आ रहा है। यह क्लिप ‘हिंदी खबर’ नाम के न्यूज़ चैनल की है। कैप्शन के तौर पर सुप्रिया ने लिखा, “एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया। फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं।”
एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 14, 2024
फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं! pic.twitter.com/bdH61ujbfp
हिंदी खबर ने खोली सुप्रिया के झूठ की पोल
सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की असलियत हिंदी खबर ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताई है। चैनल ने सुप्रिया को कॉन्ग्रेस की कंफ्यूज़्ड मंथरा मौसी कह कर सम्बोधित किया है। चैनल ने सुप्रिया श्रीनेत को फेक न्यूज़ फैलाते हुए मानसिक बीमार बताया और काशी विश्वनाथ से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। चैनल ने अपने ट्वीट के साथ कई स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं जिसमें पीछे बैठे CM योगी आदित्यनाथ का चेहरा साफ दिख रहा है।
हे कंफ्यूज़्ड कांग्रेस की मंथरा मौसी, फेक न्यूज़ फैलाते फैलाते आप मानसिक रूप से बहुत बीमार हो गई हैं. बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आपकी समस्त मानसिक व्याधियों को शीघ्र ही ठीक करें. संदर्भित क्लिप ANI न्यूज़ एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी. 'हिन्दी ख़बर'… https://t.co/tX0FXWposT pic.twitter.com/MqRUztibHQ
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) May 14, 2024
हिंदी खबर ने आगे लिखा, “संदर्भित क्लिप ANI न्यूज़ एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी। ‘हिन्दी ख़बर’ डिजिटल में कार्यरत एक ट्रेनी पत्रकार के द्वारा उस Logo को ब्लर किया गया था, ना कि योगी जी के चेहरे को (हालाँकि ऐसा करने की ज़रूरत नहीं थी) कुल 4 मिनट 40 सेकेन्ड्स अवधि वाली इस क्लिप में कई बार, बारंबार योगी जी को मोदी जी के साथ पूजा-अर्चना करते दिखाया भी गया लेकिन आपने शुरूआत की सिर्फ 5 सेकेन्ड की क्लिप काट कर X पर चढ़ा दी और तुष्टिकरण की परिपाटी को कायम रखते हुए, अपनी विषैली राजनीतिक तृष्णा की तुष्टि कर ली। खैर… ‘हिन्दी ख़बर’ चैनल का मुफ्त में प्रचार-प्रसार करने के लिए धन्यवाद मंथरा मौसी। जय जय सियाराम।”