कॉन्ग्रेस एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेक न्यूज फैलाती पकड़ी गई है। इस बार यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने यह कारस्तानी की है। उन्होंने ट्विटर पर एक एडिटेड वीडियो शेयर कर यह जताने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री एक ऐसे मैदान में हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं, जो पूरी तरह खाली है। पोल खुलने पर यह वीडियो डिलीट कर दिया गया।
शुक्रवार (2 अप्रैल 2021) को श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पूरी तरह से स्पष्ट ग्राफिक्स नहीं दिखाई दे रहे थे। इसी कारण ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पीएम मोदी खाली मैदान में ही हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। वीडियो से आवाज को भी हटा दिया गया था। इसके बाद कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी यह वीडियो पोस्ट किया गया।
एडिट किए गए इस वीडियो में यही प्रतीत हो रहा था कि पीएम मोदी जिस मैदान में हैं वहाँ भीड़ का कोई नामो-निशान नहीं है, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। वास्तविक वीडियो में साफ तौर पर पीएम मोदी का अभिवादन करती हुई भीड़ को देखा जा सकता है। लेकिन एडिट कर बनाए गए वीडियो में भीड़ और उनकी आवाज को हटाने का प्रयास किया गया था।
सक्रिय सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा अपनी पोल खोले जाने पर कॉन्ग्रेसऔर उसके नेता ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
Original video with sound.
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) April 2, 2021
But @srinivasiyc not only blurs it to make audience invisible but also mutes it to ensure that the roar of crowd isn’t audible.
Not only this, @Pawankhera RTs this blatant propaganda.
Frustration evident! https://t.co/3P61x5eUeX pic.twitter.com/ZEzzUkzGgC
Didi, Kaan Band Kar Lo, Nahin to Fat Jayegi #EbarSonarBanglaEbarBJP pic.twitter.com/RYNXcf1x3l
— Modi Bharosa (@ModiBharosa) April 1, 2021
वास्तविक वीडियो पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल के जयनगर पहुँचने की है, जिसमें साफ तौर पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए जयनगर पहुँचे थे। मैदान काफी बड़ा था, इस कारण लोग पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से उतरने वाली जगह से कुछ दूर पर खड़े थे, जिन्हें वीडियो को एडिट करके हटाने का प्रयास किया गया। वहाँ लोगों ने पीएम मोदी का शानदार अभिवादन किया और जैसा कि कॉन्ग्रेस मैदान के खाली होने का दावा कर रही थी, उसके उलट मैदान भरा हुआ था।