DMK के सांसद दयानिधि मारन का हिंदी बोलने को लेकर एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दयानिधि मारन हिंदीभाषियों के विरुद्ध जहर उगल रहे हैं। वीडियो में मारन कहते हैं कि बिहार और उत्तर प्रदेश के हिंदी बोलने वाले तमिलनाडु में शौचालय साफ़ करते हैं।
दयानिधि मारन का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और कई समाचार पोर्टल इस पर खबर बना चुके हैं। इस बयान को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में दिया गया है और इसकी एक लगभग 25 सेकंड लम्बी क्लिप भी वायरल हो रही है। इसे हाल ही हिंदी और उत्तरी राज्यों के विरोध में दिए गए बयानों से जोड़ कर और उनके बाद आया बताया जा रहा है।
#DMK MP #DayanidhiMaran says that individuals from #Bihar and #UP, who only learn Hindi, migrate to TN, engage in construction work, and perform tasks like cleaning roads and 🚽 TOILETS🚽
— Aryabhata | ஆர்யபட்டா 🕉️ (@Aryabhata99) December 23, 2023
This is depicted as a consequence of learning #Hindi. #30000கோடி_எங்கடா pic.twitter.com/9a2AzaIqeN
इस वीडियो में दयानिधि मारन कहते हैं, “जो भी लोग उत्तर प्रदेश या बिहार में हिंदी सीखते हैं वह तमिलनाडु में आकर शौचालय साफ़ करने, रोड साफ़ करने या फिर कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में मज़दूरी करने का काम करते हैं।” इस क्लिप के ऊपर काफी विवाद हो रहा है।
इस वायरल क्लिप में YOYO टीवी नाम के एक चैनल का लोगो भी लगा हुआ है। इसके आधार पर सर्च करने पर यूट्यूब पर यह पूरा बयान मिलता है जिसमें यह वायरल क्लिप वाला हिस्सा भी शामिल है। वायरल क्लिप में दयानाधि मारन के कपड़े, उनके पीछे लगी फोटो और 96 लिखा दिखता है जो कि इस वीडियो में वैसा ही है। दयानिधि की वायरल क्लिप इस बयान का हिस्सा है।
दयानाधि मारन का यह बयान 9 जून 2019 का है। यह बयान उन्होंने DMK के नेता के करूणानिधि के 96वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम दिया था। करूणानिधि का जन्मदिन 3 जून को होता है। इसी सम्बन्ध में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। मारन का यह पूरा बयान ही हिंदी थोपे जाने को लेकर केन्द्रित था।
हालाँकि कई समाचार पोर्टल इसे नया बयान बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह बयान हाल ही में दिया गया है। इस बयान को हाल ही में DMK के सांसद सेंथिलकुमार के ‘गोमूत्र राज्यों’ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयानिधि के बयान के बाद आया हुआ कहा जा रहा है।
हालाँकि यह सत्य नहीं है। यह बयान चार वर्ष पुराना है और इसकी सोशल मीडिया पर क्लिप अब वायरल हुई है। ऑपइंडिया के फैक्ट चेक में सामने आया है कि यह सत्य है दयानिधि मारन ने उत्तर प्रदेश और बिहार के हिंदीभाषियों अपमान करते हुए बयान दिया था। लेकिन यह बयान अभी का नहीं बल्कि 4 वर्ष पुराना है और वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण इसे नया बताया जा रहा है। इस दौरान तमिलनाडु में हिंदी को लेकर अन्य भी विवाद हुए थे।