सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ासा वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नानावती हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया है और वो हॉस्पिटल का प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किए गए अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का इलाज नानावती हॉस्पिटल में ही चल रहा है। अब आते हैं वायरल वीडियो में किए गए दावों पर।
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं कि वो नानावती हॉस्पिटल के सभी नर्सों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि वो कठिन परिस्थितियों में भी गजब का काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इस दौरान सूरत के एक बिलबोर्ड की भी बात की, जिसमें लिखा हुआ था कि सारे मंदिर इसीलिए बंद हैं क्योंकि भगवान सफ़ेद कोट पहन कर अस्पतालों में काम कर रहे हैं।
Is it?#AmitabhBachchan #AbhishekBachchan pic.twitter.com/UpwwT5HH3m
— 100mya (@saumyakumary) July 15, 2020
अमिताभ बच्चन इस वीडियो में सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को भगवान की तरह बताते हैं और उन सबके काम के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं। बच्चन इस वीडियो में उनसे कहते हैं कि वो सभी ज़िंदगी देने वाले लोग हैं। अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ते हुए उन सभी का अभिवादन करने की बात कही थी। साथ ही अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि अगर ये लोग नहीं रहते तो इस मानव सभ्यता का क्या होता?
अमिताभ बच्चन के इस वायरल वीडियो को लोग शेयर करते हुए कह रहे हैं कि नानावती हॉस्पिटल में उनके शेयर्स हैं और इसीलिए वो इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि उन्हें कोरोना के एकदम हलके लक्षण हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं है, फिर भी वो अस्पताल में दाखिल हैं। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अपनी हर ट्वीट में नानावती हॉस्पिटल को धन्यवाद दे रहे हैं।
Amitabh Bachchan ji Had Made This Video to Thank The Covid Warriors of Nanavati hospital ♥#AmitabhBachhan ji@SrBachchan pic.twitter.com/CPWWO968W8
— Mohammad Zaid (@Mohamma65997708) July 12, 2020
अब आते हैं सच्चाई पर। दरअसल, ये वीडयो उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद का है ही नहीं। अमिताभ बच्चन का ये वीडियो अप्रैल का है, जब कोरोना वायरस ने अपना रूप दिखाना शुरू तो कर दिया था और लॉकडाउन अपने पूरे शबाब पर था और कोरोना के कारण स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही थी। अप्रैल के वीडियो में ही नानावती हॉस्पिटल के बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वो जब भी नानावटी हॉस्पिटल आते हैं, उनका अनुभव अच्छा रहता है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन का करियर जब पूरे शबाब पर था, तब उनका फिल्म सेट पर एक्सीडेंट हुआ और तभी से वो पेट की समस्या के कारण अक्सर अस्पताल का चक्कर लगाते रहते हैं। इसके अलावा किडनी की समस्या के कारण भी उन्हें अस्पताल जाना होता है। इस हिसाब से देखा जाए तो ये वीडियो तो सही है लेकिन 4 महीना पुराना है और वीडियो के साथ किए जा रहे दावे बिलकुल गलत हैं।