सोशल मीडिया पर एक नया दावा सुर्खियाँ बटोर रहा है कि हॉलीवुड अभिनेता गेरार्ड बटलर (Gerard Butler) ने हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है।
तमाम ट्वीट में दावा किया गया कि हॉलीवुड स्टार ने हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है। एक ही कैप्शन के साथ एक ही तस्वीर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने साझा किया।
एक ट्विटर यूज़र ने हॉलीवुड अभिनेता की ऐसी तस्वीर साझा की, जिसमें उनके पास भगवत गीता थी।
एक ऑनलाइन पोर्टल ने भी अपनी रिपोर्ट में कुछ इस तरह के ही दावे किए, जो कि जनवरी 2020 में प्रकाशित की गई थी। इसमें कहा गया था कि बटलर ने अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है।
जबकि इस तरह के तमाम दावे सही नहीं हैं। दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 के दौरान बटलर भारत में छुट्टियाँ मनाने के लिए आए थे। इस दौरान वह वाराणसी, ऋषिकेश और कर्नाटक गए थे, जहाँ उन्होंने दलाई लामा से भी मुलाक़ात की थी।
ऊपर साझा की गई तमाम तस्वीरें उस समय की ही हैं।
ऋषिकेश में उद्योगपति यश बिड़ला हॉलीवुड अभिनेता बटलर से मिले थे। उन्होंने साथ में कई तस्वीरें भी खिंचवाई थी।
एक और तस्वीर जिसमें दावा किया जा रहा है कि बटलर ने हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया, उसी यात्रा की है, जब वो कर्नाटक स्थित Ganden Shartse Monastery गए थे। यहीं पर उनकी मुलाक़ात दलाई लामा से हुई थी।
बटलर ने भारत की यात्रा के दौरान वाराणसी के घाटों और योग केंद्रों का भी दौरा किया था। बटलर लगभग 10 साल पहले भी वाराणसी आए थे और उनका कहना था कि वो अनुभव अद्भुत था। पिछले साल वाराणसी की यात्रा के दौरान वह फिर से वाराणसी के घाटों पर घूमे और पूजा भी कराई।