जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं और इस खेल में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। ट्रैक एन्ड फिल्ड के इस खेल में उन्होंने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। 2020 में उन्होंने जापान में आयोजित ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। अब उन्होंने बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल को जीत कर गोल्ड मेडल जीता है। मई 2023 में वो वर्ल्ड की नंबर-1 रैंकिंग पर भी पहुँचे। भारत में खेल के क्षेत्र में नाम कमाने का लक्ष्य रखने वाले कई बच्चे उनसे प्रेरणा लेते हैं।
इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मेरठ से उन्हें लेकर कुछ ऐसी खबर आई जिसने सबको हैरान कर दिया। मामला मेरठ के स्पोर्ट्स सिटी चौराहे का है, जहाँ नीरज चोपड़ा के सम्मान में उनका स्टेचू बनवाया गया था। गोल्डन कलर का ये स्टेचू भाला फेंकने वाले पोज में बनवाया गया है। सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया के दौरान ये स्टेचू बनवाई गई थी। इसी बीच खबर फ़ैल गई कि स्टेचू में जो भाला लगाया गया था, वो चोरी हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से खबर फैली और लोग वहाँ जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
‘मेरठ में नीरज चोपड़ा के स्टेचू का भाला चोरी’: सोशल मीडिया वीडियो में दावा
एक वीडियो भी पोस्ट किया गया और दावा किया गया कि इसमें नीरज चोपड़ा के स्टेचू के साथ में लगा भाला गायब दिख रहा है। ‘रिपोर्ट 1 भारत’ के संस्थापक मयंक ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि पुलिस की पेट्रोलिंग के बावजूद ये हो गया।
Javelin was stolen from the statue of world javelin throw champion Neeraj Chopra in Meerut, Uttar Pradesh. This happened even after police patrolling. Meerut police is investigating the matter. pic.twitter.com/6QN5PtaQqw
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) September 5, 2023
यहाँ तक कि ABP के ‘अनकट’ वाले चैनल ने भी इस झूठ को आगे बढ़ाया और लिखा कि मेरठ में नीरज चोपड़ा की स्टेचू मर लगा भाला किसी ने चुरा लिया।
#NeerajChopra के statue पर लगा भाला किसी ने चुरा लिया! #Meerut #UttarPradesh #Javelin #ABPUncut #UncutReels pic.twitter.com/vBnK3CovCR
— Uncut (@ABPUncut) September 5, 2023
यहाँ तक कि ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने भी खबर चलाई कि मेरठ में नीरज चोपड़ा के भाले का एक हिस्सा गायब है और पुलिस की जाँच में सामने आ रहा है कि ये डकैती का मामला हो सकता है। मीडिया संस्थान ने स्थानीय एक्टिविस्ट लोकेश खुराना के हवाले से चलाया कि भाला या तो टूटा है या फिर चोरी हुआ है, जल्द इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कुछ अन्य सोशल मीडिया हैंडलों ने ये झूठ फैलाया, देखिए:
मेरठ- नीरज चोपड़ा की स्टेचू से भाला उड़ा ले गए चोर. #NeerajChopra #neerajchopragold #javelinthrow #Meerut #UPNews #UPPolice pic.twitter.com/LNPoUBTQSd
— Siddharth Purohit (@sidpvishnu) September 5, 2023
UP : मेरेठ में नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी हो गया है
— GBN Today (@GBNToday) September 5, 2023
◆ पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी बाजार से चोरी हुआ भाला
GBN Today #gbntoday #today #gbn #UttarPradesh | Neeraj Chopra | #NeerajChopra #meerut pic.twitter.com/fwmSbjzy8g
UP: मेरठ जिले में विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी हो गया#NeerajChopra #Meerut #meerutnews pic.twitter.com/CyoVN7cpIY
— Daily Insider (@dailyinsiderup) September 5, 2023
मेरठ: नीरज चोपड़ा के भाला चोरी होने वाले अफवाह का सच
हालाँकि, मेरठ पुलिस की जाँच के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस ने अपने बयान में बताया है, “मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी (MDA) से वार्ता करने पर पता चला है कि 2 महीने पहले उनके द्वारा स्वयं जो नकली भाला लगाया गया था, व्यापार बंधुओं के सुझाव के बाद उसे बदल कर असली भाला लगाया गया है। ये वर्तमान में भी लगा हुआ है। आपको सचेत किया जाता है कि बिना पुष्टि के भ्रामक खबरें न चलाएँ, अन्यथा विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”
विश्व चैंपियन #नीरज_चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी होने की अफवाह के सम्बन्ध में #MeerutPolice द्वारा खंडन। #UPPolice pic.twitter.com/AlHEJbUTuS
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) September 5, 2023
यानी, भाला चोरी नहीं हुआ है बल्कि प्रशासन द्वारा ही बदला गया है।