मध्य प्रदेश भोपाल में पुलिस थाने से बाहर आ रहे कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान, आसिफ और दानिश, ये तीन युवक लँगड़ाते हुए थाने से बाहर निकल रहे हैं।
इसे शेयर करते हुए कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं या आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि शायद पुलिस की पिटाई के कारण ये लोग लँगड़ाते हुए चल रहे हैं।
क्या है मामला
नीसीत शरन ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है – “भोपाल में पुलिस पर हमला करने वाले सलमान, आसिफ और दानिश की गिरफ्तारी के पश्चात पहली तस्वीरें।”
भोपाल में पुलिस पर हमला करने वाले सलमान, आसिफ और दानिश की गिरफ्तारी के पश्चात पहली तस्वीरें।
— Nisheeth Sharan (@nisheethsharan) May 12, 2020
First footage of the arrested Salman, Asif and Danish who attacked the police in Bhopal. pic.twitter.com/JlDflMl4oS
इस ट्वीट में इन तीनों को लँगड़ाते हुए चलता देख कर ‘वोक श्री सनीचर’ नाम के ट्विटर यूजर ने हैरानी व्यक्त करते हुए पुछा है कि ये लोग लँगड़ाते हुए क्यों चल रहे हैं?
लँगड़ा के क्यूँ चल रहे 😢
— वोक श्री सनीचर 🌈 (@Ruchhan) May 12, 2020
वहीं कुछ लोगों ने इसके पीछे पुलिस की भूमिका की आशंका जानकार यह सवाल भी किया है कि मानवाधिकार वाले लोग कहाँ हैं?
How come liberals in Media and human rights activists not jumping like monkeys yet?
— sane (@daddyonemill) May 12, 2020
Looks like inko geele kambal mei lapetkar dho diya gaya aur woh bhi tel lage hue latth se 😂😂😂
— 🕉 𝓘𝓼𝓱𝓪 🇮🇳 (@Isha0429) May 12, 2020
क्या है वास्तविकता
इस वीडियो को देखकर पहली नजर में हर कोई पुलिस को शंका की नजर से देख रहे हैं जबकि वास्तिविकता यह है कि आसिफ, सलमान और दानिश, ये तीनों आरोपित कुछ दिन पहले किए गए एक उपद्रव में बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
दरअसल, गत बृहस्पतिवार (मई 07, 2020) को भोपाल, रॉयल मार्केट के पास साजिदा नगर निवासी सलमान, दानिश और आसिफ उर्फ मोटा एक पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास कर वहाँ से तोड़-फोड़ करने के बाद भाग निकले थे।
रविवार (मई 10, 2020) रात एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि यही तीनों आरोपित अपने साथियों के साथ कर्बला फिल्टर प्लांट के पास के पार्क में किसी दूसरी योजना को अंजाम देने के लिए छुपे हुए हैं।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन दल बनाकर इनकी घेराबंदी कर पार्क में दबिश दी, तो वहाँ मौजूद युवक चाकू और रॉड लहराते हुए भागने लगे।
इस दौरान सलमान और दानिश लगभग 14 फीट ऊँचाई पर चढ़ गए और पुलिस से भागने के चक्कर में उस दिवार से छलांग लगा दी। इसी छलांग लगाने के कारनामे में उनके हाथ-पैर में चोटें आईं थीं।
वास्तव में ये लोग कोहेफिजा इलाके में पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास कर पुलिसकर्मियों से उलझने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित इस वारदात के बाद से पुलिस से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए रकम का इंतजाम करने पार्क में डकैती की साजिश रच रहे थे।
यही वो जगह थी, जहाँ पुलिस को आता देख दो आरोपितों ने बिना देखे 14 फीट ऊँची दिवार से छलांग लगा दी, जिस कारण उनके हाथ-पैर टूट गए। जबकि अन्य दो लोगों को वहाँ से भागते हुए गिरने से चोटें आईं थीं।