प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध नफरत देख तृणमूल कॉन्ग्रेस नेता रिजू दत्ता और जवाहर सरकार इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने एक एडिटिड (फर्जी दावे वाली) वीडियो को शेयर करके अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर कर दी। इन लोगों ने काशी विश्वनाथ दौरे के समय रिकॉर्ड की गई पीएम मोदी और सीएम योगी की एक वीडियो को शेयर किया और दावा किया कि लोग कैसे दोनों नेताओं का विरोध कर रहे हैं लेकिन गोदी मीडिया इसे नहीं दिखाएगा।
अपने ट्वीट में रिजू दत्ता ने बताया कि काशी परिक्रमा के समय लोगों ने ‘मोदी हाय-हाय और योगी चोर है’ के नारे बुलंद किए थे। मगर दुर्भाग्यवश गोदी मीडिया ये सच्चाई नहीं दिखाएगा। टीएमसी के दूसरे नेता जवाहर सरकार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, “वाह। मोदी की काशी परिक्रमा के दौरान प्रदर्शन। हिम्मत है। गोदी मीडिया इसे नहीं दिखाएगी।”
“Modi Hai Hai, Yogi Chor Hai” slogans were raised by the people of UP during MODI Ji’s #KashiParikrama , but unfortunately GODI Media won’t show this reality
— 𝐑𝐢𝐣𝐮 𝐃𝐮𝐭𝐭𝐚 (@DrRijuDutta_TMC) December 22, 2021
👇👇👇👇 pic.twitter.com/32hKGYPsWh
टीएमसी नेताओं द्वारा शेयर वीडियो में देख सकते हैं कि मोदी योगी के पीछे भीड़ तेज-तेज चिल्ला रही है। दृश्य ऐसा है कि कोई भी देखकर समझ ले कि जो टीएमसी नेता ने बताया है वही सच है।
Wow! Protests during Modi’s midnight Kashi Parikrama. Some guts. The Godi Media will not show this. pic.twitter.com/uokYscKf8E
— Jawhar Sircar (@jawharsircar) December 22, 2021
हालाँकि, वास्तविकता क्या है इसका भंडाफोड़ ट्विटर यूजर अंकुर सिंह ने घटना की असली वीडियो शेयर करके किया। ये वीडियो तब की है जब 13 दिसंबर को कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पीएम देर रात परिक्रमा पर निकले। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी दोनों चल रहे हैं और भीड़ लगातार उनका अभिवादन कर रही है। इसी अभिवादन को म्यूट करके ‘मोदी हाय-हाय’ और ‘योगी चोर’ का ऑडियो वीडियो के साथ जोड़ा गया, जिसे शेयर करके टीएमसी नेता गोदी मीडिया को कोस रहे हैं।
Spokesperson of TMC sharing edited video.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 23, 2021
Here’s the real video.
Take action @Uppolice @UPPViralCheck https://t.co/tF2QF8CeW4 pic.twitter.com/WvAGpujhTq
दिलचस्प बात ये है ट्विटर ने भी इस ट्वीट को अब मैनिपुलेटेड मीडिया की श्रेणी में रख दिया है। ये टैग जवाहर सरकार के ट्वीट के साथ नजर आ रहा है। ये जवाहर सरकार वहीं शख्स हैं जिन्हें नरेंद्र मोदी से पहले से दिक्कत रही है। साल 2014 में जब चुनाव होने थे तो सरकार प्रसार भारती के सीईओ थे। इन्होंने कॉन्ग्रेस को खुश करने के लिए पीएम मोदी के इंटरव्यू से कई हिस्सों को कटवा दिया था। बाद में इनका विरोध हुआ था और वीडियो के क्लिप काटने की बात स्वीकारी गई थी।