कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत पाने के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को देश भर से बधाइयाँ मिल रहीं हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को चुनाव में जीत की शुभकामना दी है। इस स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में यह दावा झूठा और स्क्रीनशॉट फर्जी पाया गया है।
क्या है स्क्रीनशॉट में
दरअसल 13 मई 2023 (शनिवार) को डॉ नीमो यादव ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट को विराट कोहली के इंस्टाग्राम का स्टेटस बताया जा रहा है। इसमें 17 मिनट पहले पोस्ट दिखा रही है जिसके आगे वेरिफाइड मार्क के साथ विराट कोहली लिखा हुआ है।
स्क्रीनशॉट में राहुल गाँधी की माइक लिए तस्वीर देखी जा सकती है। कैप्शन के तौर पर ‘द मैन, द मिथ, द लीडर राहुल गाँधी’ लिखा हुआ है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए @niiravmodi ने लिखा, “Virat Kohli is on Fire, hope he doesn’t delete it।”
Virat Kohli is on 🔥, hope he doesn’t delete it
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) May 13, 2023
#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/qf6C3w36GH
नीमो यादव के अलावा कुछ अन्य लोगों ने भी विराट कोहली द्वारा राहुल गाँधी को बधाई देने के दावे वायरल स्क्रीनशॉट के माध्यम से किए हैं। इन्ही में से एक शिवम नेहरू भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई नेटीजेंस इस वायरल स्क्रीनशॉट को सही मान कर उस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
फर्जी है वायरल स्क्रीनशॉट
ऑपइंडिया की पड़ताल में यह बात निकल कर सामने आई है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फर्जी और एडिटेड है। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई भी स्टोरी नहीं अपलोड हुई है। विराट कोहली द्वारा अपलोड की गई पुरानी स्टोरियों को भी खँगालने पर ऐसी कोई भी स्टोरी नहीं दिखी जिसमें उन्होंने राहुल गाँधी को बधाई दी हो। DNA इंडिया ने भी अपनी पड़ताल में इस स्क्रीनशॉट को फर्जी पाया है।