केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सिंघु बॉर्डर पर आज फिर स्थानीय लोग रोड खाली कराने के लिए धरनास्थल पर पहुँचे। इसके बाद किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आँसू गैस के गोले भी दागे।
दिल्ली पुलिस सिंघु सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आँसू गैस के गोले दाग रही है, जिसके बदले में प्रदर्शनकारियों द्वारा उन पर और स्थानीय लोगों पर तलवार और पत्थरों से हमला किया जा रहा है। स्थानीय लोग भी अब इस जगह पर प्रदर्शन करते हुए जगह को खाली करने की माँग कर रहे हैं, जिस कारण किसान और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं।
#DelhiPolice baton charges and uses tear gas shells to control the situation at Singhu border where farmers are protesting against #FarmLaws
— The Pioneer (@TheDailyPioneer) January 29, 2021
A group of people claiming to be locals were also protesting at the site demanding that the area be vacated. pic.twitter.com/LGqg4sjEPL
इस बीच प्रदर्शनकारियों ने अलीपुर के एसएचओ पर तलवार से हमला कर दिया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। समाचार चैनल रिपब्लिक भारत की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे किसानों ने वहाँ मौजूद SHO पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें उनका हाथ जख्मी हो गया है। घायल SHO को अस्पताल ले जाया गया और तलवार को कब्जे में ले लिया गया है।
The SHO of Alipur police station has been injured as a man attacked him with a sword.
— The Hindu (@the_hindu) January 29, 2021
– @saurabh3vedi reports.
Scene from the #SinghuBorder captured by @Sushil_Verma9 pic.twitter.com/Auj3LN1HVu
किसान प्रदर्शनकारी लगातार लोगों और पुलिस बल पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले किसानों ने पत्थरबाजी शुरू की और अब हालात और बिगड़ सकते हैं। हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारी किसानों में संघर्ष हो रहा है। और अब पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ रहा है।
सिंघु बॉर्डर से किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि सरकार जो भी करे हम सिंघु बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे। जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते और MSP पर नया कानून नहीं बन जाता हम यहाँ से नहीं जाएँगे।