Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजगैस सिलेंडर, माचिस-बारूद, पेट्रोल की बोतल… कानपुर में ट्रेन हादसे की पूरी स्क्रिप्ट थी...

गैस सिलेंडर, माचिस-बारूद, पेट्रोल की बोतल… कानपुर में ट्रेन हादसे की पूरी स्क्रिप्ट थी तैयार, इमरजेंसी ब्रेक ने बचाया: रेलवे लाइन पर साजिश किसकी?

लोको पायलट ने बताया कि उसे पटरी पर कोई संदिग्ध चीज दिखी लेकिन जब तक वह ब्रेक लगाए तब उससे टक्कर हो गई और धमाके की आवाज हुई। मौके पर पहुँची पुलिस को जाँच में यहाँ से LPG सिलेंडर मिला। इसके आसपास एक पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिली।

देश भर में ट्रेनों को निशाना बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में पटरी पर सिलेंडर रख कर ट्रेन को पलटने की साजिश सामने आई है। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस पटरी पर रखे गए LPG से सिलेंडर से टकराई और रुक गई। इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के भिवानी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14723) कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रूट पर रविवार (8 अगस्त, 2024) को पटरी पर रखे सिलेंडर से टकराई, इसके बाद तेज धमाका हुआ। लोको पायलट ने इसके बाद आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रेन जहाँ की तहाँ रुक गई।

लोको पायलट ने बताया कि उसे पटरी पर कोई संदिग्ध चीज दिखी लेकिन जब तक वह ब्रेक लगाए तब उससे टक्कर हो गई और धमाके की आवाज हुई। मौके पर पहुँची पुलिस को जाँच में यहाँ से LPG सिलेंडर मिला। इसके आसपास एक पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिली।

मौके पर से एक झोला भी मिला, बताया गया है कि इसमें बारूद थी। इस घटना के बाद काफी देर ट्रेन रुकी रही। पुलिस और RPF ने जाँच के बाद ट्रेन को रवाना किया। मामले की जाँच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया है कि सिलेंडर को ट्रेन की पटरी पर ही रखा गया था जो हादसे के दौरान रगड़ खा गया।

इस मामले में कानपुर में कानून व्यवस्था के ACP हरीश चंदर ने बताया ,”रेलवे प्रशासन द्वारा बताया गया कि भिवानी प्रयागराज एक्सप्रेस इस रूट से गुजर रही थी, पटरी पर संदिग्ध वस्तु देख कर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए। ट्रेन सिलेंडर से टकराई है। ट्रेन इसके बाद काफी देर तक रुकी रही। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। हम लोग घटना की जाँच बारीकी से कर रहे हैं। मौके पर अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौजूद है। घटनास्थल पर एक सिलेंडर और आपत्तिजनक सामान मिला है। घटना की समीक्षा की जा रही है। इसमें कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”

ट्रेन पलटने की साजिश के सवाल पर पुलिस ने बताया कि उसकी जाँच सभी एंगल से चल रही है। कानपुर में हुए इस हादसे के बाद इस रूट की कई और ट्रेन प्रभावित हुईं। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय पुलिस मामले में जाँच कर रही है। ट्रेनों का आवागमन सामान्य तरीके से जारी है।

बीते कुछ समय में कई ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनमें जानबूझ कर ट्रेन की पटरी पर ऐसे सामान रखे गए जिनसे ट्रेन पलट सकती थी। इससे पहले 17 अगस्त, 2024 को कानपुर में ही साबरमती एक्सप्रेस के साथ भी दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। लोको पायलट ने बताया था कि किसी चीज से यह ट्रेन टकराई, जिसके बाद हादसा हुआ।

कानपुर में हुए इस हादसे में पटरी पर वस्तु रखे जाने की बात अश्विनी वैष्णव ने भी की थी। बाद में सामने आया था कि पटरी पर लोहे का टुकड़ा रखा गया था। कानपुर के अलावा और भी जगहों से ऐसे ही प्रयास सामने आए हैं। राजस्थान के पाली में भी पटरी पर दो दिन लगातार सीमेंट के बोल्डर रखे गए थे।

इसके अलावा अलीगढ़ में पटरी पर एक मोटरसाइकिल का पहिया रखा गया था। इस मामले में अफसान नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था। यह सभी मामले तब सामने आए हैं जब पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्लाह गोरी भारत में ट्रेन और बाकी इन्फ्रा को निशाने पर लेने की बात कर रहा है।

पाकिस्तान में रहने वाले आतंकी फरहतुल्लाह गोरी ने यह काम स्लीपर सेल से करने को कहा है। आतंकी गोरी ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) आतंक की कमर तोड़ रहा है। इसका जवाब देने के लिए उसने देश भर में इन्फ्रा पर हमला करने को कहा है। इस संबंध में एक वीडियो सुरक्षा एजेंसियों को मिला है।

सुरक्षा एजेंसियों को मिले वीडियो में गोरी बता रहा है कि कैसे ट्रेनों में अलग-अलग तरीके से धमाके किए जा सकते हैं। वह इसके लिए प्रेशर कुकर जैसी चीजों से बम बनाने का भी आईडिया दे रहा है। गोरी अभी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की शह पर वहीं रह रहा है और भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -