केरल (Kerala) में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के लिए चंदा देने से मना करने पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने एक सब्जी बेचने वाले दुकानकार से मारपीट की। यह मामला कोल्लम जिले के कुन्नीकोड का है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुन्नीकोड (Kunnikode) में अनस की सब्जी की दुकान में तोड़फोड़ की और उसके साथ कथित तौर पर मारपीट भी की। दुकानदार ने आरोप लगाया है कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने उससे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए दान के रूप में जबरन 2000 रुपए माँगे थे। जब उसने उन्हें रुपए देने से इनकार कर दिया तो वे आगबबूला हो गए। इसके बाद उन्होंने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और उसे बेरहमी से पीटा भी।
#DangaForDonation
— TIMES NOW (@TimesNow) September 16, 2022
As #BharatJodoYatra resumes today, #Congress activists attack shops in #Kollam over paltry donation, caught on camera threatening and assaulting vegetable vendor.@prathibhatweets and @anchoramitaw share details. pic.twitter.com/Ejrr3nu0II
यह घटना गुरुवार (15 सितंबर 2022) शाम की है। कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर अनस को 2000 रुपए की रसीद फाड़ कर दी और उससे जबरन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए चंदा देने को कहा। अनस ने 2000 रुपए देने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह केवल 500 रुपए ही दे सकता है। इसके बाद कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुकानदार अनस ने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, विलाक्कुडी पश्चिम मंडल कमेटी के अध्यक्ष (Vilakkudy West Mandal Committee President ) ने कहा कि कॉन्ग्रेस की ओर से कोई हिंसा नहीं हुई है। यह कम्युनिस्ट पार्टी की कॉन्ग्रेस को बदनाम करने की साजिश है। हालाँकि वीडियो वायरल होने के बाद खबर आई कि कॉन्ग्रेस ने 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया है। मारपीट करने वालों में एक यूथ कॉन्ग्रेस के सचिव एच अनीश खान भी थे।
कॉन्ग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
मालूम हो कि राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने 7 सितंबर 2022 से राजनीतिक हस्तियों, कॉन्ग्रेस सदस्यों और अन्य ‘कार्यकर्ताओं’ के साथ अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) शुरू की। कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा के 150 दिनों के बाद कश्मीर में समाप्त होने की उम्मीद है। करीब 3500 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी।
हालाँकि पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद बचने का दावा करती है, लेकिन यह शुरू से ही सभी विवादों के कारणों से सुर्खियों में रही है। जिस आलीशान कंटेनर में नेता सोते हैं, उन कंटेनरों में उनकी सारी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। उसमें सोने के लिए बिस्तर और शौचालय के अलावा AC तक की व्यवस्था की गई है। राहुल गाँधी के अलावा योगेंद्र यादव जैसे तथाकथित कार्यकर्ताओं और जॉर्ज पोन्नैया जैसे हिंदू-विरोधी ईसाई पादरी के इसमें शामिल होने पर सभी हैरान हैं।
#WATCH | BJP has taken control of all the institutions of this country & pressurise through them…we’re not fighting anymore a political party. It’s now between the structure of the Indian state & opposition: Congress MP Rahul Gandhi in Tamil Nadu during ‘Bharat Jodo Yatra’ pic.twitter.com/c2sXkFmvgs
— ANI (@ANI) September 9, 2022
बता दें कि तमिलनाडु में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर एक प्रेस वार्ता के दौरान, राहुल गाँधी ने कहा था, “अब यह एक राजनीतिक दल की लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत और विपक्ष के बीच की लड़ाई है।”