देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आतंकी मसूद अज़हर को ‘मसूद अज़हर जी’ कह कर सम्बोधित किया है। दिल्ली में कॉन्ग्रेस के ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने मसूद अज़हर को रिहा किया। कंधार विमान हाईजैक कांड की चर्चा करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि अजीत डोभाल ख़ुद ‘मसूद अज़हर जी’ को कंधार छोड़ने एयरक्राफ्ट से गए थे। राहुल गाँधी द्वारा एक आतंकी को सम्मान देने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें निशाना बनाया। केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गाँधी और पाकिस्तान के बीच एक चीज कॉमन है और वह है- आतंकवादियों के प्रति उनका प्रेम।
What is common between Rahul Gandhi and Pakistan?
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 11, 2019
Their love for terrorists.
Please note Rahul ji’s reverence for terrorist Masood Azhar – a testimony to #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/CyqoZ7b9CF
भारतीय जनता पार्टी ने भी राहुल को निशाना बनाते हुए पूछा कि आख़िर राहुल के मन में आतंकियों के प्रति इतना सम्मान क्यों है?
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
ट्विटर पर कई लोगों ने राहुल को उनके इस बयान के लिए आड़े हाथों लिया। बता दें कि मसूद अज़हर ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है, जिसने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसके अलावा पठानकोट हमले सहित अन्य आतंकी हमलों में भी मसूद अज़हर का हाथ था। ऐसे में उसके लिए सम्मानसूचक शब्द का प्रयोग करना राहुल को चुनावी मौसम में भारी पड़ सकता है।
राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को कहा ‘अजहर जी’
— आज तक (@aajtak) March 11, 2019
Live: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/wCzMDYDaMF
इस से पहले कॉन्ग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अलक़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को ‘लादेन जी’ कह कर सम्बोधित कर चुके हैं। ओसामा बिन लादेन को दुनिया के सबसे खूँखार आतंकवादियों में से एक गिना जाता है। पाकिस्तान में छिपे ओसामा को अमेरिका ने मार गिराया था। इसके अलावा दिग्विजय सिंह मुंबई हमलों के साज़िशकर्ता आतंकी हाफिज सईद को ‘साहब’ कह कर भी सम्बोधित कर चुके हैं।
राहुल गांधी ने आज फीर #मसुद_अजहरजी कहा pic.twitter.com/KaHKN7DAGr
— ?️niket ?️nikett™ (@Aniket_Anikett) March 11, 2019
जैसा कि आप देख सकते हैं, एक ट्विटर यूजर ने कार्टून के माध्यम से राहुल गाँधी, पाकिस्तान और नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा। राहुल गाँधी द्वारा भारत में ख़ून बहाने वाले पाकिस्तानी आतंकी को ‘जी’ कह कर पुकारने पर ट्विटर पर लोगों ने उनकी क्लास लगाई।